इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों के लिए अलग-अलग तरह के कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. वही यहां मुख्य तौर पर एक स्नेक हाउस, सांपों का घर बनाया गया है. जहां विभिन्न प्रजातियों के सांप सैलानियों को देखने को मिलते हैं. वही अब सैलानियों को यहां दुर्लभ किंग कोबरा भी नजर आएगा. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, 'इंदौर के स्नेक हाउस में विभिन्न प्रजातियों के सांप मौजूद हैं. वहीं अब सैलानियों को यहां दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार किंग कोबरा भी देखने को मिलेगा. लंबे समय से इसे यहां लाने के लिए कवायद की जा रही थी. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इसे यहां लाया गया है'.
दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शामिल है किंग कोबरा: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देहरादून प्राणी संग्रहालय से लाया गया किंग कोबरा आम तौर पर दक्षिण एशियाई देशों में पाया जाता है. यह इतना जहरीला होता है कि, इसके एक बार काट लेने से इंसान या जानवर किसी की भी मौत हो जाती है. यह हमेशा आक्रामक तेवर का होता है, वहीं किसी व्यक्ति या जानवर पर हमला करने के लिए यह जमीन से 5 फीट ऊपर तक उठ सकता है.
चुनिंदा प्राणी संग्रहालय में है किंग कोबरा: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में किंग कोबरा सांप लाया गया है. इसके पूर्व प्राणी संग्रहालय द्वारा देहरादून जू को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत घड़ियाल दिए गए थे, जिसके बदले देहरादून प्राणी संग्रहालय द्वारा यह किंग कोबरा सांप दिया गया है. यह सांप काफी आक्रामक और गुस्सैल किस्म का माना जाता है. वहीं यह सामान्य सांपों की तरह हमला होने पर पीछे नहीं हटता, बल्कि हमला करने वाले पर आक्रामक होता है. वर्तमान में देश के चुनिंदा प्राणी संग्रहालय में ही यह किंग कोबरा सांप सैलानियों को नजर आता है.