इंदौर। उपचुनाव के आखिरी दौर में जारी कांग्रेस और भाजपा की तीखी बयानबाजी के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को दिग्विजय सिंह की राजनीतिक चतुराई और कमलनाथ के अहंकार का नतीजा बताया है. शुक्रवार को शहर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि जनता के साथ धोखा करने वाले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को अपनी राजनीतिक क्षेत्र और अहंकार इन उपचुनावों में महंगी पड़ने वाली है, क्योंकि भाजपा अधिकांश सीटों पर चुनाव जीत रही है.
'कांग्रेस को डुबो रहे दिग्विजय-कमलनाथ'
विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि जिस तरह से राहुल गांधी देश भर में कांग्रेस को खत्म करने में जुटे हैं, उसी तरह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में धरातल में ले जाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अपमान का आरोप कांग्रेस हम पर लगाती है लेकिन दरअसल लोकतंत्र का अपमान भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किया है जो जनता के हितों से अलग होकर अपने आर्थिक हित साधने में जुटी थी.
'कांग्रेस पर अपने विधायक नहीं संभल रहे'
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कमलनाथ के अहंकार के चलते जनता परेशान हुई और उनसे अपने ही विधायक नहीं संभल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक ऐसे हैं जो अभी भी भाजपा के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ेंः फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत हजारों पर केस दर्ज