इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, दिग्विजय सिंह राज्यसभा के चुनाव में फूल सिंह बरैया को हरवाना चाहते हैं, विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया का फॉर्म भरवाया था और दिग्विजय सिंह ने उन्हें हराने की पूरी तैयारी कर ली है. जब दिग्विजय सिंह को जीतना ही था तो फूल सिंह बरैया का फॉर्म क्यों भरवाया गया.
कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्गी को बनाया निशाना-
कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक यदि फूल सिंह बरैया को जिताया जाता है तो माना जाएगा कि कांग्रेस दलितों के बीच काम करना चाहती है, वहीं लगातार जारी हो रहे फेक वीडियो को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा षडयंत्र किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह का नाम सबसे ऊपर है. इस प्रकार की हल्की राजनीति से कांग्रेस को बचना चाहिए और दिग्विजय सिंह को ये वीडियो जारी करने पर माफी मांगना चाहिए.
कोरोना को लेकर कांग्रेस पर आरोप-
कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कोरोना को लेकर कांग्रेस पर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के समय कोरोना ने विकराल रूप ले लिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पदभार संभालने के बाद तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए और आज की स्थिति में कोरोना के कारण बदनाम हो रहे इंदौर में हालात सुधरे हैं. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. कमलनाथ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया यदि दिया होता तो ये बीमारी इतना विकराल रूप नहीं लेती.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मोदी सरकार को 6 वर्ष हुए हैं. शुरू के 5 साल में पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ की तरह पिच पर पैर जमाए और छठवें वर्ष में जिस तरह से निर्णय लिए, उससे 2020 का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.