शहडोल। ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक तुला राशि में धन लाभ का योग बन रहा है, समय बहुत उत्तम चल रहा है. तो वहीं वृश्चिक और धनु राशि के लिए भी बेहतर समय रहने वाला है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच में तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा, आखिर इन तीनों ही राशिफल के में क्या कुछ होने वाला है खास. (Sunday Jyotish Guru Rashifal)
तुला राशि: तुला राशि के जातकों की बात करें तो तुला राशि का स्वामी शुक्र है और गुरु की पूर्ण दृष्टि होने से जातक का हर कार्य पूर्ण होगा, लोगों का समर्थन मिलेगा, किए गए कार्य का परिणाम उत्तम रहेगा, व्यापारियों को व्यापार में उत्तम धन लाभ मिलेगा, घर में सुख शांति के साथ साथ नए कार्य की योजना बनने की संभावना है, विद्यार्थी गणेश जी का दर्शन करें, और लड्डू चढ़ाएं, अध्ययन में मन लगेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में मंगल सूर्य की सीधी दृष्टि पड़ रही है, घर में शांति रहेगी, परिवार में कलह नहीं होगा, सबका सहयोग बराबर मिलेगा, घर के सदस्य स्वस्थ रहेंगे, आवश्यक काम बनने का योग बनेगा, घर में अचानक खुशी का माहौल होगा, लोगों की धर्म में रुचि बढ़ेगी, विद्यार्थी गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं तो अध्ययन में मन लगेगा. लड़कियां जिनका विवाह होने में देरी हो रही है, वह शिव जी के ऊपर चने की दाल चढ़ाएं तो विवाह का योग बनेगा.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए उत्तम समय है पंचम घर का गुरु मंगल बहु विधि लाभ देने वाला है, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी घर संबंधी साधनों में वृद्धि होगी, घर परिवार में उत्तम सुख प्राप्त होगा विद्यार्थी सुबह-सुबह गाय का दर्शन करें प्रणाम करें तो अध्ययन में मन लगेगा. (Aaj ki Lucky Rashiyan)