इंदौर। शहर में लगातार अलग-अलग तरह से ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में एक शख्स घर में चाबी बनाने के लिए घुसा और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया. समय रहते फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में जुगनू नाम के व्यक्ति ने चाबी बनने के लिए घर में घुसकर आलमारी से सोने, चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपयो की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी जुगनू को गिरफ्तार कर लिया है. घटना इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के बेकरी गली की है.
कैटरिंग का काम करने वाली महिला के घर की आलमारी का ताला काफी दिनों से खराब था. महिला ने ताले की चाबी बनवाने के लिए गली से गुजर रहे कारीगर को बुलाया. आरोपी घर में अलमारी की चाबी बनाने लगा, तभी महिला पड़ोसी से बात करने लगी. इस बीच आरोपी शख्स ने गहनों पर हाथ साफ कर दिया और वहां से चलता बना. महिला ने जब बाद में देखा तो अलमारी से सारे गहने गायब थे.
विवाह सम्मेलन में कराई जा रही थी नाबालिग जोड़ों की शादी, पुलिस ने रोका तो रोने लगी लड़की
बेटी की शादी के लिए तैयार करवाये थे गहने
महिला ने बताया कि सालों की मेहनत से अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाकर अलमारी में रखे थे, जिस पर आरोपी ने हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.