इंदौर। मैग्निफिसेंट एमपी समिट के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इस आयोजन से सीएम कमलनाथ और उनके मंत्री काफी खुश नजर आ रहे है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि तमाम उद्योगपति सीएम कमलनाथ के विजन पर भरोसा करते है. उनकी दूरगामी सोच के कारण एमपी में जल्द उद्योग भी लगेंगे और निवेश भी आएगा.
पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगपति प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये आगे आयें. प्रदेश में नॉमिनल चार्ज पर उद्योग स्थापित करने के लिये, आईटी पार्क और आईटी प्रोडेक्ट के लिये जमीन उपलब्ध है, इस सुविधा का सभी भरपूर उपयोग करें. पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये अनुकूल माहौल है. यहां पानी एवं जमीन की कोई कमी नहीं है.
पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश पांच राज्य से जुड़ा हुआ है, इसलिये यहां ग्लोबल मॉर्केटिंग की अपार संभावनाएं हैं. उद्योगों की स्थापना से लोगों के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे. पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभाग के लिये मैप आईटी कार्य कर रहा है, इससे प्रदेश में सभी विभागों के कार्यों में तकनीकी गुणवत्ता आई है.
पीसी शर्मा ने कहा कि महू से मनमाड़ तक रेलवे लाइन स्वीकृत हुई है. इससे एक्सपोर्ट आसान होगा और अर्थ-व्यवस्था मजबूत होगी. पीसी शर्मा ने कहा कि लॉजिस्टिक हब के लिये इंदौर सर्वश्रेष्ठ स्थान है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आईटी सेक्टर के क्षेत्र में प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने एवं स्टार्टअप लाने के लिये सुझाव देने को कहा.
मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस समिट में पिछली सरकार की तरह सिर्फ एमओयू साइन नही हुए.कमलनाथ सरकार सीधे रोजगार की बात करती है.साथ ही पीसी शर्मा ने दावा किया है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में काफी उद्योग आएगा.