ETV Bharat / city

Indore Zoo: इंदौर चिड़ियाघर में छाई मायूसी, व्हाइट टाइगर से जन्मे तीन शावकों में से दो की मौत - इंदौर चिड़ियाघर सफेद बाघ ने दिया तीन दुर्लभ शावकों को जन्म

इंदौर के जू(Indore Zoo) में जन्म लेने वाले दुनिया के पहले तीन रंग के बाघ शावक में से दो की मौत हो गई है. सफेद बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें सिर्फ एक जीवित बचा है.(Indore two rare cubs died)

Indore two rare cubs died
इंदौर के दो दुर्लभ शावकों की मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 9:20 PM IST

इंदौर। दुनिया के पहले तीन रंग के दुर्लभ बाघ शावकों में दो की शुक्रवार को मौत हो गई. इंदौर चिड़ियाघर में सफेद शेरनी रागनी ने कुछ दिनों पहले ही तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से दो की मौत हो गई हैIndore two rare cubs died). दो दिन पहले एक अन्य बाघ शावक की मौत हो गई थी. शनिवार को एक और की मौत हो गई. पिछले रविवार को सफेद बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से सिर्फ एक ही जीवित बचा है.(Indore Zoo white tiger give birth three rare cubs)

इंदौर के दो दुर्लभ शावकों की मौत

मृतक शावक पहले से थे कमजोर: इंदौर के चिड़ियाघर में अब कुल 13 बाघ रह गए हैं. मृतक दोनों शावक वाइट येलो और ट्राई कलर येलो ब्लैक और वाइट कलर के थे. इनकी मृत्यु को नेचुरल डेथ माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से ही दोनों कमजोर थे. हालांकि अब एक शावक बचा हुआ है, जो काले रंग का है. इसका लालन-पालन शेरनी कर रही है.

मृत शावकों को शेरनी से खा लिया: हाल ही में भुवनेश्वर से लाए गए ब्लैक टाइगर को वाइट टाइगर के साथ क्रॉस कराने के बाद चिड़ियाघर में दुर्लभ रंग के तीन शावक पैदा हुए थे. इसमें शावकों में मेरिस्टिक येलो कलर के अलावा ट्राई कलर और ब्लैक एंड वाइट कलर के शावक थे. इनमें से एक शावक की मौत पहले ही हो गई थी, जबकि शनिवार को एक अन्य शावक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शावकों की मृत्यु के बाद शेरनी ने ही उन्हें खा लिया था.

International Tiger Day Special : देश का पहला प्राणी संग्रहालय जहां तीन कलर के टाइगर, रागिनी ने दिया तीन दुर्लभ शावकों को जन्म

एक शावक की शेरनी रागिनी कर रही देखभाल: 2010 से अब तक इंदौर के चिड़ियाघर में 29 शावकों का जन्म हुआ है, इनमें से सात की मौत हुई है. इससे पहले 2018 में एक शावक की मौत हुई थी. जो दो बाघ शावक मारे गए हैं, उनका जन्म 12 साल की सफेद बाघिन रागिनी और पांच साल के बाघ विक्की से हुआ था. नगर निगम प्रशासन के मुताबिक दोनों शावक काफी कमजोर थे, जिनकी मृत्यु हो गई है. आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया की वन्य प्राणियों में यह आम तौर पर देखा गया है कि शावकों के मृत्यु के बाद शेरनी उन्हें खा लेती हैं. यही संभवत दोनों शावकों के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि एक शावक बचा हुआ है जो फिलहाल स्वस्थ है. खुद मां रागिनी ही उसकी देखभाल कर रही है.(Indore white tiger birth three rare cubs)

इंदौर। दुनिया के पहले तीन रंग के दुर्लभ बाघ शावकों में दो की शुक्रवार को मौत हो गई. इंदौर चिड़ियाघर में सफेद शेरनी रागनी ने कुछ दिनों पहले ही तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से दो की मौत हो गई हैIndore two rare cubs died). दो दिन पहले एक अन्य बाघ शावक की मौत हो गई थी. शनिवार को एक और की मौत हो गई. पिछले रविवार को सफेद बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से सिर्फ एक ही जीवित बचा है.(Indore Zoo white tiger give birth three rare cubs)

इंदौर के दो दुर्लभ शावकों की मौत

मृतक शावक पहले से थे कमजोर: इंदौर के चिड़ियाघर में अब कुल 13 बाघ रह गए हैं. मृतक दोनों शावक वाइट येलो और ट्राई कलर येलो ब्लैक और वाइट कलर के थे. इनकी मृत्यु को नेचुरल डेथ माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से ही दोनों कमजोर थे. हालांकि अब एक शावक बचा हुआ है, जो काले रंग का है. इसका लालन-पालन शेरनी कर रही है.

मृत शावकों को शेरनी से खा लिया: हाल ही में भुवनेश्वर से लाए गए ब्लैक टाइगर को वाइट टाइगर के साथ क्रॉस कराने के बाद चिड़ियाघर में दुर्लभ रंग के तीन शावक पैदा हुए थे. इसमें शावकों में मेरिस्टिक येलो कलर के अलावा ट्राई कलर और ब्लैक एंड वाइट कलर के शावक थे. इनमें से एक शावक की मौत पहले ही हो गई थी, जबकि शनिवार को एक अन्य शावक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शावकों की मृत्यु के बाद शेरनी ने ही उन्हें खा लिया था.

International Tiger Day Special : देश का पहला प्राणी संग्रहालय जहां तीन कलर के टाइगर, रागिनी ने दिया तीन दुर्लभ शावकों को जन्म

एक शावक की शेरनी रागिनी कर रही देखभाल: 2010 से अब तक इंदौर के चिड़ियाघर में 29 शावकों का जन्म हुआ है, इनमें से सात की मौत हुई है. इससे पहले 2018 में एक शावक की मौत हुई थी. जो दो बाघ शावक मारे गए हैं, उनका जन्म 12 साल की सफेद बाघिन रागिनी और पांच साल के बाघ विक्की से हुआ था. नगर निगम प्रशासन के मुताबिक दोनों शावक काफी कमजोर थे, जिनकी मृत्यु हो गई है. आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया की वन्य प्राणियों में यह आम तौर पर देखा गया है कि शावकों के मृत्यु के बाद शेरनी उन्हें खा लेती हैं. यही संभवत दोनों शावकों के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि एक शावक बचा हुआ है जो फिलहाल स्वस्थ है. खुद मां रागिनी ही उसकी देखभाल कर रही है.(Indore white tiger birth three rare cubs)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.