इंदौर। इंदौर की ट्रैफिक पुलिस अपडेट होने जा रही है. पुलिस विदेश की तर्ज पर चालानी कार्रवाई करेगी. इसके लिए बॉडी वार्न कैमरे मंगवाए गए हैं, बढ़ते विवादों को देखते हुए पुलिस ने ये फैसला लिया है. ये कैमरे चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन कैमरों की खासियत ये है कि, ये कैमरे सिपाहियों के कंधे या फिर सीने पर लगे रहेंगे और सामने वाला व्यक्ति जो भी पुलिसकर्मियों से बात करेगा, वो रिकॉर्ड हो जाएगी.
रिकॉर्डिंग के दौरान यदि विवाद होता है, तो इस वीडियो को आला अधिकारी देखेंगे और फिर जो कार्रवाई करना है, वो संबंधित व्यक्ति पर की जाएगी. इसी के साथ बॉडी वार्न कैमरा इंदौर पुलिस के लिए नया इक्विपमेंट है. इसके पहले सिंहस्थ में इसका उपयोग पुलिस के द्वारा किया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से चालानी कार्रवाई में जिस तरह से रसूखदारों से विवाद के मामले सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए पहली बार इंदौर पुलिस ने इस बॉडी वार्न कैमरे का उपयोग किया है.
पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना पुलिस का पूर्व मंत्री के भाई और भतीजे के साथ हुआ विवाद काफी चर्चाओं में रहा है, उस समय पुलिस कर्मियों के पास किसी तरह की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग या एविडेंस उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण आला अधिकारी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाए. उन्हीं विवादों से सबक लेते हुए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के कैमरों का उपयोग करने का फैसला किया है. अब आने वाले समय में देखा जाएगा कि, जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस अपडेट हुई है, उसका फायदा किस तरह से ट्रैफिक संभाल रहे जवानों को मिलता है.