इंदौर। पुलिस कंट्रोल रूम पर थाना प्रभारी हाकम सिंह ने एएसआई को गोली मारी और खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली, वहीं इस मामले में एसआईटी के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं महिला एएसआई के खिलाफ लगातार पुलिस के पास कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं. इसी क्रम में एक युवक ने महिला एएसआई द्वारा ब्लैकमेल करने की शिकायत की है और कुछ ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस को सौंपी हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अब आगे करवाई करने की बात कर रही है.(Indore TI Suicide Case)(Fiance reached police control room with ASI complaint)
एएसआई का मंगेतर पहुंचा पुलिस कंट्रोल रूम: थाना प्रभारी हाकम सिंह और महिला एएसआई रंजना के बीच विवाद के बाद जिस तरह से थाना प्रभारी हाकम सिंह ने आत्महत्या की उस पूरे मामले में एसआईटी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. लगातार चल रही जांच विभिन्न बिंदुओं से होकर गुजरी लेकिन अभी तक पुलिस को किसी तरह के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं कि आखिर हाकम सिंह पवार ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. इसी बीच अब कहानी में मोड़ आते हुए महिला एएसआई का मंगेतर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और आला अधिकारियों को एक आवेदन देकर पूरे मामले में जांच की बात कही है वहीं उसने कुछ ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है.
दो ऑडियो क्लिप वायरल: महिला की दो ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक युवक से ढाई लाख की डिमांड कर रही है. वहीं दूसरी ऑडियो क्लिपिंग में एक व्यक्ति को जमकर धमका रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.
Indore TI Suicide Case: महिला ASI पर TI से ब्लैकमेलिंग कर 50 लाख वसूलने का आरोप
जांच में जुटी पुलिस: यह महिला एएसआई की ऑडियो क्लिपिंग है या अन्य किसी की इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. ऑडियो में महिला एएसआई रुपये लौटाने की बात कर रही है वहीं, ऑडियो में एएसआई युवक से ढाई लाख रुपये वापिस करने के लिए दबाव बना रही है. फिलहाल युवक ने पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से की है और आला अधिकारी अब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रहे है वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि "पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार के परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी."