ETV Bharat / city

कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने कसा शिकंजा, होटल माय होम पर देर रात दी गई दबिश

कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है. पुलिस जीतू सोनी को इंदौर में स्थित उसके माय होम होटल लेकर पहुंची. जहां होटल की चेकिंग के साथ जीतू से भी कई अहम मसलों पर पूछताछ की गई है.

जीतू सोनी की होटल पर पुलिस की दबिश
जीतू सोनी की होटल पर पुलिस की दबिश
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:19 AM IST

इंदौर। कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. देर रात जीतू सोनी के माय होम और बेस्ट वेस्टर्न होटल पर भी पुलिस की टीमें पहुंची. पुलिस के साथ इंदौर नगर-निगम की टीम भी साथी थी. इस दौरान होटल की चेकिंग की गई. जबकि होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. जिस पर लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई. पुलिस की टीम आरोपी अमित सोनी को भी उसके होटल माय होम लेकर पहुंची और अहम बिंदुओं पर पूछताछ की.

जीतू सोनी की होटल पर पुलिस ने दी दबिश

पुलिस जब जीतू सोनी को उसके होटल लेकर पहुंची तो होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई. आधी रात को हुई इस कार्रवाई से लोग गुस्से में नजर आए. जीतू सोनी हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है जीतू की होटल माय होम में 67 महिलाओं का कुछ सामान रह गया था और उन्होंने एसएसपी से निवेदन करा था कि वह इस सामान को यहां से ले जाना चाहती है. महिलाओं के निवेदन पर एसएसपी ने माय होम में रखा उनका सामान वापस लौटाने का आदेश दिया.

ज्योति उमठ, सीएसपी इंदौर

जिसके बाद इंदौर पुलिस जीतू सोनी को लेकर माय होम होटल पहुंची. वहीं अमित सोनी कोटी माय होम इसलिए लेकर पहुंची की जूती सोनी के लॉकर में कई फाइलें व अन्य तरह के डॉक्यूमेंट पुलिस को मिले थे. उनका जप्ती पंचनामा भी पुलिस अमित सोनी की मौजूदगी में बनाना है. इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 17 से अधिक मछली अभी रखी हुई थी. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की तो उन मछलियों को दाना पानी नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने उन मछलियों को इंदौर नगर निगम के सुपुर्द कर दिया. जीतू सोनी पर आठ से ज्यादा प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं.

इंदौर। कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. देर रात जीतू सोनी के माय होम और बेस्ट वेस्टर्न होटल पर भी पुलिस की टीमें पहुंची. पुलिस के साथ इंदौर नगर-निगम की टीम भी साथी थी. इस दौरान होटल की चेकिंग की गई. जबकि होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. जिस पर लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई. पुलिस की टीम आरोपी अमित सोनी को भी उसके होटल माय होम लेकर पहुंची और अहम बिंदुओं पर पूछताछ की.

जीतू सोनी की होटल पर पुलिस ने दी दबिश

पुलिस जब जीतू सोनी को उसके होटल लेकर पहुंची तो होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई. आधी रात को हुई इस कार्रवाई से लोग गुस्से में नजर आए. जीतू सोनी हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है जीतू की होटल माय होम में 67 महिलाओं का कुछ सामान रह गया था और उन्होंने एसएसपी से निवेदन करा था कि वह इस सामान को यहां से ले जाना चाहती है. महिलाओं के निवेदन पर एसएसपी ने माय होम में रखा उनका सामान वापस लौटाने का आदेश दिया.

ज्योति उमठ, सीएसपी इंदौर

जिसके बाद इंदौर पुलिस जीतू सोनी को लेकर माय होम होटल पहुंची. वहीं अमित सोनी कोटी माय होम इसलिए लेकर पहुंची की जूती सोनी के लॉकर में कई फाइलें व अन्य तरह के डॉक्यूमेंट पुलिस को मिले थे. उनका जप्ती पंचनामा भी पुलिस अमित सोनी की मौजूदगी में बनाना है. इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 17 से अधिक मछली अभी रखी हुई थी. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की तो उन मछलियों को दाना पानी नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने उन मछलियों को इंदौर नगर निगम के सुपुर्द कर दिया. जीतू सोनी पर आठ से ज्यादा प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं.

Intro:एंकर - जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तथा आज भी देर रात जीतू सोनी के माय होम और बेस्ट वेस्टर्न होटल पुलिस की टीम पहुंची साथ में इंदौर नगर निगम की टीम भी पहुंची इस दौरान जहां वेस्टर्न होटल की इंदौर नगर निगम की टीम ने नपती की वही जो गेस्ट रुके थे उन्हें दूसरे होटलों में शिफ्ट होने का फरमान इंदौर पुलिस ने सुना दिया जिसके बाद आनन-फानन में जो गेस्ट वेस्टर्न होटल में रुके हुए थे वह वहां से दूसरी जगह सामान लेकर चले गए वही आरोपी अमित सोनी को भी इंदौर पुलिस माय होम लेकर पहुंची और अहम बिंदुओं पर पूछताछ की और होटल की जांच पड़ताल की।


Body:वीओ - जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस का शिकंजा लगातार करते नजर आ रहा है वहीं अब अन्य विभाग भी जीतू सोनी पर अपना शिकंजा कसते हैं जरा रहे हैं तथा इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम ने जीतू सोनी की तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित वेस्ट वेस्टर्न होटल की नपती की वही आधी रात को होटल में रुके हुए गैस्टॉक को दूसरी होटल में शिफ्ट होने के फरमान सुना दिया था जबलपुर नागपुर से जो गेस्ट किसी काम के लिए इंदौर आए थे जब इंदौर पुलिस का यह फरमान सुना तो वह रातोंरात दूसरी होटल में शिफ्ट होने चले गए, वही जीतू सोनी के माय होम होटल पर भी इंदौर पुलिस पहुंची साथ में जो तू सोनी के बेटे अमित सोनी को लेकर इस दौरान जहां 67 महिलाओं का रेस्क्यू किया था वह भी महिला कार्यवाही में साथी ऐसा बताया जा रहा है कि 67 महिलाओं का कुछ सामान माय होम में रह गया था और उन्होंने एसएसपी से निवेदन करा था कि वह इस सामान को यहां से ले जाना चाहती है अतः उन महिलाओं के निवेदन पर एसएसपी ने माय होम में रखा उनका सामान वापस लौटाने का आदेश दिया जिसके बाद आज तीन उन्हें लेकर माय होम पहुंची वहीं अमित सोनी कोटी माय होम इसलिए लेकर पहुंची की जूती सोनी के लॉकर में कई फाइलें व अन्य तरह के डॉक्यूमेंट पुलिस को मिले थे उनका जप्ती पंचनामा अमित सोनी की मौजूदगी में बनाना है वहीं कुछ अन्य पूछताछ भी अमित सोनी से माय होम के संबंध में करना है इसलिए पुलिस अमित सोनी को लेकर भी माय होम पहुंची वहीं बताया जा रहा है कि माय होम में 17 से अधिक मछली अभी रखी हुई थी लेकिन जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की तो उन मछलियों को दाना पानी नहीं मिल पा रहा था अतः पुलिस ने मानवता दिखाते हुए उन मछलियों को इंदौर नगर निगम के सुपुर्द कर दिया।

वाक थ्रू --सन्दीप मिश्रा
बाईट - ज्योति उमठ,सीएसपी


Conclusion:वीओ - बता दे जीतू सोनी पर लगातार इंदौर पुलिस अपना शिकंजा कस रही है वहीं अब इंदौर नगर निगम व अन्य विभाग भी जीतू सोनी पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इंदौर पुलिस जीतू सोनी पर और किस तरह की कार्रवाई करती है वही जीतू सोनी पर अब तक 8 से अधिक प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हो चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.