इंदौर। कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. देर रात जीतू सोनी के माय होम और बेस्ट वेस्टर्न होटल पर भी पुलिस की टीमें पहुंची. पुलिस के साथ इंदौर नगर-निगम की टीम भी साथी थी. इस दौरान होटल की चेकिंग की गई. जबकि होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. जिस पर लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई. पुलिस की टीम आरोपी अमित सोनी को भी उसके होटल माय होम लेकर पहुंची और अहम बिंदुओं पर पूछताछ की.
पुलिस जब जीतू सोनी को उसके होटल लेकर पहुंची तो होटल में रुके लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई. आधी रात को हुई इस कार्रवाई से लोग गुस्से में नजर आए. जीतू सोनी हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है जीतू की होटल माय होम में 67 महिलाओं का कुछ सामान रह गया था और उन्होंने एसएसपी से निवेदन करा था कि वह इस सामान को यहां से ले जाना चाहती है. महिलाओं के निवेदन पर एसएसपी ने माय होम में रखा उनका सामान वापस लौटाने का आदेश दिया.
जिसके बाद इंदौर पुलिस जीतू सोनी को लेकर माय होम होटल पहुंची. वहीं अमित सोनी कोटी माय होम इसलिए लेकर पहुंची की जूती सोनी के लॉकर में कई फाइलें व अन्य तरह के डॉक्यूमेंट पुलिस को मिले थे. उनका जप्ती पंचनामा भी पुलिस अमित सोनी की मौजूदगी में बनाना है. इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 17 से अधिक मछली अभी रखी हुई थी. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की तो उन मछलियों को दाना पानी नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने उन मछलियों को इंदौर नगर निगम के सुपुर्द कर दिया. जीतू सोनी पर आठ से ज्यादा प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं.