इंदौर। कलेक्टर ने देर रात इंदौर शहर में सख्त लॉक डाउन के आदेश जारी किये है. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर मोर्चा संभालते हुए सख्ती से वेवजह घूमने वालों को सबक सिखाते हुए विभिन्न तरह से सजा दी. फिलहाल इंदौर कलेक्टर ने 8 दिनों तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा से संबंधित निर्देश जारी किए हैं. उन्ही निर्देश का पालन करवाने के लिए पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मोर्चा संभालते हुए पहरा सख्त कर दिया है.
जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 दिनों में सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, पॉजिटिव रेट कम करने वाले आह्वान के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने 8 दिन के लिए सब कुछ बंद के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहर के बड़े चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर आने जाने वालों की चेकिंग कर बेवजह घूमने वालो को स्थाई जेल के साथ वाहनों की हवा निकाल कर चौराहों पर सख्ती बरती जा रही है.
लोगों ने Mobile unit से कराई Corona probe, भोपाल में 18 निकले रिपोर्ट पॉजिटिव
सख्त ने दिखाई कई जगहों पर पुलिस
इंदौर शहर में जिला प्रशासन के टोटल लॉकडाउन के निर्देश के बाद पुलिस विभाग फिर से पूरी मुस्तेदी के साथ चौराहों पर नजर आने लगा है. शहर के छोटे बड़े चौराहों पर बेरिगेट लगाकर सुबह से पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बेवजह घूमने वालों पर जवानों की पैनी नजर है. चौराहों से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. सिर्फ मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को ही चौराहों पार करने दिया जा रहा है, आने वाले दिनों में सब्जी, खेरची, किराना व्यपारी सहित बेवजह घूमने वालों पर पुलिस चौराहों से घर की और लोगों को लौटा रही है.
अलग अलग सजाएं
पुलिस के द्वारा कलेक्टर के द्वारा जिस तरह से कंप्लीट लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. उसके बाद पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर मोर्चा संभालते हुए जो भी फालतू घूमता हुआ नजर आ रहा था. उन्हें अलग-अलग तरह से सजा देकर दंडित किया. किसी को योगा करवाया गया, तो किसी को कसरत करवाई गई, तो किसी को डंडे लगाए गए, फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा और भी सख्ती की जा सकती है.