ETV Bharat / city

पुलिस की दरियादिली, डिलीवरी ब्वॉय का दर्द समझा, भीषण गर्मी में साइकिल से पहुंचाता था खाना, चंदा कर दिलाई बाइक

पुलिस की दरियादिली का एक मामला सामने आया है. पुलिसवालों ने एक गरीब फूड डिलीवरी ब्वॉय की मदद करते हुए उसे मोटरसाइकिल दिलवाई. पुलिस अधिकारी ने उसे साइकिल से फूड डिलिवर करते हुए देखा था. जिसपर पुलिसकर्मियों ने चंदा करके युवक को बाइक की. (indore police gifted bike to zomato food delivery boy)

indore police gifted bike to zomato food delivery boy
इंदौर पुलिस ने जोमैटो फूड डिलीवरी बॉय को गिफ्ट की बाइक
author img

By

Published : May 2, 2022, 5:27 PM IST

इंदौर। यहां पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है जिससे विजय नगर पुलिस की खूब तारीफ हो रही है. यहां पुलिस ने जय हल्दे नामक एक डिलीवरी ब्वॉय के लिये ऐसा कुछ किया जिसकी हर तरफ चर्चा है. जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में साइकिल से फूड डिलिवर करने वाला 22 साल का लड़का साइकिल से घर-घर खाना पहुंचा था. उसकी परेशानी देखते हुए पुलिस ने उसकी आर्थिक मदद की और उसे मोटरसाइकिल दिलवाई है. (indore police gifted bike to zomato food delivery boy)

चंदा इकट्ठा कर गिफ्ट की बाइक: विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे नामक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय तेज स्पीड से साइकिल चलाते हुए खाने के पार्सल लेकर जा रहा था. उन्होंने उससे, बातचीत की तो पता चला कि वो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं है.’ इसी को देखते हुए पुलिस ने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर रुपए इकट्ठे किए और फूड डिलीवरी ब्वॉय को थाने की तरफ से बाइक गिफ्ट की. वाहन डाउन पेमेंट पर खरीदी गई. पुलिस की दरियादिली दूखकर बेहद खुश हुए डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस वालों से वादा भी किया कि बाइक की बाकी किश्तें वो अपने दम पर जमा कराएगा. (indore police offer bike to delivery boy)

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाने की जगह बीयर सप्लाई करता गिरफ्तार

डिलीवरी ब्वॉय ने जताया पुलिस का आभार: जय हल्दे इंदौर के मालवीय नगर में रहता है. उसने बताया कि साइकिल पर काम करने की वजह से वे केवल 200 से 300 रुपये रोज कमा पाता है. उसने विजय नगर थाना प्रभारी को बताया कि उसकी मां खाना बनाने जाती है, और पिता दूसरे शहर में काम करते हैं. घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से वह भी मेहनत करता है. मोटरसाइकिल दिलाने के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा, ‘पहले मैं साइकिल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल पहुंचा पाता था, लेकिन अब मैं बाइक से हर रात 15 से 20 पार्सल डिलिवर कर रहा हूं जिससे आमदनी भी थोड़ी सुधरी है.’

इंदौर। यहां पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है जिससे विजय नगर पुलिस की खूब तारीफ हो रही है. यहां पुलिस ने जय हल्दे नामक एक डिलीवरी ब्वॉय के लिये ऐसा कुछ किया जिसकी हर तरफ चर्चा है. जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में साइकिल से फूड डिलिवर करने वाला 22 साल का लड़का साइकिल से घर-घर खाना पहुंचा था. उसकी परेशानी देखते हुए पुलिस ने उसकी आर्थिक मदद की और उसे मोटरसाइकिल दिलवाई है. (indore police gifted bike to zomato food delivery boy)

चंदा इकट्ठा कर गिफ्ट की बाइक: विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे नामक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय तेज स्पीड से साइकिल चलाते हुए खाने के पार्सल लेकर जा रहा था. उन्होंने उससे, बातचीत की तो पता चला कि वो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं है.’ इसी को देखते हुए पुलिस ने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर रुपए इकट्ठे किए और फूड डिलीवरी ब्वॉय को थाने की तरफ से बाइक गिफ्ट की. वाहन डाउन पेमेंट पर खरीदी गई. पुलिस की दरियादिली दूखकर बेहद खुश हुए डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस वालों से वादा भी किया कि बाइक की बाकी किश्तें वो अपने दम पर जमा कराएगा. (indore police offer bike to delivery boy)

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाने की जगह बीयर सप्लाई करता गिरफ्तार

डिलीवरी ब्वॉय ने जताया पुलिस का आभार: जय हल्दे इंदौर के मालवीय नगर में रहता है. उसने बताया कि साइकिल पर काम करने की वजह से वे केवल 200 से 300 रुपये रोज कमा पाता है. उसने विजय नगर थाना प्रभारी को बताया कि उसकी मां खाना बनाने जाती है, और पिता दूसरे शहर में काम करते हैं. घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से वह भी मेहनत करता है. मोटरसाइकिल दिलाने के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा, ‘पहले मैं साइकिल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल पहुंचा पाता था, लेकिन अब मैं बाइक से हर रात 15 से 20 पार्सल डिलिवर कर रहा हूं जिससे आमदनी भी थोड़ी सुधरी है.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.