इंदौर। स्पेन में रहने वाले एक एनआरआई ने इंदौर पुलिस के पास धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि प्लॉट खरीदने के बदले उसने 60 लाख से ज्यादा रुपये उसने दिए थे, लेकिन आरोपियों ने आज तक ना तो प्लॉट के कागज दिए और ना ही रुपये लौटाए. फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में एक पूर्व कांग्रेस नेता की पत्नी भी है.
स्पेन में रहने वाले पीड़ित एनआरआई दिलीप कुमार मंघानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने गैलेक्सी पार्क में प्लॉट नंबर 49, 50 और 103 को खरीदने के बदले में 60,50,000 रुपये दिए थे. इसी के साथ 3 वर्ष का मेंटेनेंस भी दिया था और मेंटेनेंस के रूप में 11,05,520 रुपये दिए थे. आज तक आरोपियों ने ना तो प्लॉट दिया और ना ही दी हुई राशि लौटाई.
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
फरियादी ने एसपी आशुतोष बागरी को पूरे मामले की शिकायत करते हुए कई दस्तावेज सौपे हैं. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी दीप्ति माटा, रघुवीर सिंह खनूजा, ज्ञान चंद कटारिया और विक्की जेठानी के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है.
सालों पुराने मामले में हुई कार्रवाई
पीड़ित दिलीप मंघानी ने वर्ष 2012 में गैलेक्सी पार्क कॉलोनी में प्लॉट नंबर उन 49, 50 और 103 खरीदा था, लेकिन 2020 मैं जब वह वापस स्पेन से भारत आए तो देखा कि उसके प्लॉट के आसपास कई मकान बन चुके हैं. साथ ही उनका प्लॉट शासन के पास बंधक है, जिस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. तब फरियादी के द्वारा पूरे मामले में आरोपी पक्ष से संपर्क किया गया. आरोपियों ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की. मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
होशंगाबाद की blackmailer पुलिस: महिला के साथ मिलकर बिछाते थे 'हसीन जाल', 3 सस्पेंड, महिला भी अरेस्ट
पूर्व कांग्रेस नेता की पत्नी पर भी दर्ज हुआ मामला
इस मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं. पुलिस ने दीप्ति पति प्रीतम माटा, रघुवीर सिंह खनूजा, ज्ञान चंद कटारिया और विक्की जेठानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि दीप्ति माटा पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रीतम माटा की पत्नी हैं और वह भी इस पूरे धोखाधड़ी के मामले में सहयोगी थी.