इंदौर। चंदन नगर थाना पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक आरोपी अंकुर चौधरी को शनिवार के दिन कोर्ट में सरेंडर करने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वह दिल्ली से कानूनी सलाहकारों को लेकर आया था. अंकुर चौधरी लॉ की पढ़ाई कर रहा है. वह काम गैरकानूनी कर रहा था. पेस्टीसाइड की आड़ में सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर मप्र में इंदौर सहित कई शहरों में सप्लाई करता था. (indore police Arrested Drugs Supplier)
कोर्ट में सरेंडर करने से पहले हुई गिरफ्तारी: चंदन नगर पुलिस ने पिछले दिनों सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह को संचालित करने वाला मुख्य आरोपी अंकुर चौधरी फरार था. पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने एडवोकेट के साथ दिल्ली से इंदौर की कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी अंकुर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में पता चला कि अंकुर चौधरी मेरठ में एक कंपनी में फर्टिलाइजर की आड़ में ड्रग्स तैयार करता था. इस ड्रग्स में पांच तरह के केमिकल डालकर ये उसे इतनी नशीली बना देता था कि इसे एक या दो बार लेने पर ही युवा इसके एडिक्ट हो जाते थे.(drugs accused arrested in Indore)
ड्रग्स का बिछाया था जाल: आरोपी अंकुर चौधरी ड्रग्स की सप्लाई बड़े पैमाने पर शुरू करने की तैयारी में था. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, महाराष्ट्र व गुजरात के कुछ शहरों के साथ मप्र के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल के अलावा कई शहरों में काफी कम समय में अपना रैकेट फैला दिया था. मामले में कपिल की निशानदेही पर धीरे-धीरे लिंक आगे बढ़े और आरोपी जुड़ते गए. पुलिस ने मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री पर दबिश भी दी थी, लेकिन आरोपी को भनक लगने से वह फरार हो गया था. पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी और अब गिरफ्तार कर लिया गया है.