ETV Bharat / city

Indore PM modi tour क्या संजय शुक्ला प्रधानमंत्री के सामने थामेंगे भाजपा दामन! जाने क्या है राजनीतिक गलियारे का माहौल - क्या शुक्ला पीएम के सामने थामेंगे भाजपा का हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो और राजनीतिक गलियारे में उसको लेकर चर्चा न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है. यह अलग बात कि पीएम मोदी की इस बार उज्जैन यात्रा का उद्देश्य धार्मिक है. इसके बावजूद भी राजनीतिक माहौल भी गरमाने लगा है. एक बार फिर इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा है कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पीएम मोदी के सामने ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इस बात में कितना दम है यह तो 11 अक्टूबर को ही पता चलेगा. (indore PM modi tour ujjain) (will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence)

will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence
क्या संजय शुक्ला प्रधानमंत्री के सामने थामेंगे भाजपा दामन
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:08 PM IST

इंदौर। इंदौर के बाहुबली कांग्रेस नेता और क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक संजय शुक्ला इन दिनों फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का विषय है उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की अटकलें. हालांकि खुद संजय शुक्ला लंबे समय से इन अटकलों का खंडन करते रहे हैं. लेकिन इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि संजय शुक्ला प्रधानमंत्री के 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा भी संजय शुक्ला पर डोरे डाल रही है. (will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence)

जाने फिर क्यों हुई चर्चा तेजः विगत दिनों ही उनके एक बयान से इन अटकलों को एक बार फिर हवा मिली है. उन्होंने खुद अपने विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कराई जाने वाली अयोध्या की तीर्थ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित कर दी थी. इसके बाद चर्चा तेज हो गई कि शुक्ला भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इन अटकलों के कारण कांग्रेसी नेताओं की भी बेचैनी बढ़ गई थी. अब फिर एक बार शुक्ला को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल लोक के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि खुद संजय शुक्ला ने इस बार भी इसके कोरी अफवाह करार खारिज कर दिया है. (know what is atmosphere of political corridor)

Mayor Election MP 2022 : इंदौर से Congress के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने रखी शर्त .. तो मैं CM शिवराज को समर्थन देने को तैयार

संजय शुक्ला की कांग्रेस में है अलग छविः कांग्रेस में वे ऐसे अकेले बाहुबली विधायक हैं, जो सभी की मदद के साथ अपनी अलग छवि बनाकर अकेले ही क्षेत्र में कांग्रेस को जीवित रखे हुए हैं. यहां यह बात उल्लेखनीय है कि उनका पूरा परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है. इतना ही नहीं संजय शुक्ला के दिवंगत पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी भाजपा के उन नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने इंदौर में भाजपा को स्थापित किया था. बीते विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सीधे तौर पर कांग्रेस के संजय शुक्ला का विरोध नहीं कर पाए थे. (indore pm modi tour mla sanjay shukla join bjp)

जब शिवराज को सम्भालना पड़ा था मोर्चाः हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव में भी संजय शुक्ला की लोकप्रियता के कारण खुद शिवराज सिंह चौहान को भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में इंदौर में डेरा डालना पड़ा था. इसके बाद भी भाजपा इस बात को लेकर आशंकित थी कि कहीं संजय शुक्ला के कारण इंदौर नगर निगम का चुनाव हाथ से ना निकल जाए. इसके बाद संजय शुक्ला के कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष बनने के कारण उन पर भाजपा ज्वाइन करने का सामाजिक स्तर पर भी खासा बढ़ गया है. इसके अलावा हाल ही में संजय शुक्ला के परिवार की रिश्तेदारी दतिया में नरोत्तम मिश्रा के परिवार से भी हुई है. जिसके कारण गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संजय शुक्ला को यह राजनीतिक एवं पारिवारिक दबाव झेलना पड़ता है. (indore pm modi mahakal lok congress mla shukla) (will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence)

इंदौर। इंदौर के बाहुबली कांग्रेस नेता और क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक संजय शुक्ला इन दिनों फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का विषय है उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की अटकलें. हालांकि खुद संजय शुक्ला लंबे समय से इन अटकलों का खंडन करते रहे हैं. लेकिन इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि संजय शुक्ला प्रधानमंत्री के 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा भी संजय शुक्ला पर डोरे डाल रही है. (will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence)

जाने फिर क्यों हुई चर्चा तेजः विगत दिनों ही उनके एक बयान से इन अटकलों को एक बार फिर हवा मिली है. उन्होंने खुद अपने विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कराई जाने वाली अयोध्या की तीर्थ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित कर दी थी. इसके बाद चर्चा तेज हो गई कि शुक्ला भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इन अटकलों के कारण कांग्रेसी नेताओं की भी बेचैनी बढ़ गई थी. अब फिर एक बार शुक्ला को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल लोक के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि खुद संजय शुक्ला ने इस बार भी इसके कोरी अफवाह करार खारिज कर दिया है. (know what is atmosphere of political corridor)

Mayor Election MP 2022 : इंदौर से Congress के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने रखी शर्त .. तो मैं CM शिवराज को समर्थन देने को तैयार

संजय शुक्ला की कांग्रेस में है अलग छविः कांग्रेस में वे ऐसे अकेले बाहुबली विधायक हैं, जो सभी की मदद के साथ अपनी अलग छवि बनाकर अकेले ही क्षेत्र में कांग्रेस को जीवित रखे हुए हैं. यहां यह बात उल्लेखनीय है कि उनका पूरा परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है. इतना ही नहीं संजय शुक्ला के दिवंगत पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी भाजपा के उन नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने इंदौर में भाजपा को स्थापित किया था. बीते विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सीधे तौर पर कांग्रेस के संजय शुक्ला का विरोध नहीं कर पाए थे. (indore pm modi tour mla sanjay shukla join bjp)

जब शिवराज को सम्भालना पड़ा था मोर्चाः हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव में भी संजय शुक्ला की लोकप्रियता के कारण खुद शिवराज सिंह चौहान को भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में इंदौर में डेरा डालना पड़ा था. इसके बाद भी भाजपा इस बात को लेकर आशंकित थी कि कहीं संजय शुक्ला के कारण इंदौर नगर निगम का चुनाव हाथ से ना निकल जाए. इसके बाद संजय शुक्ला के कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष बनने के कारण उन पर भाजपा ज्वाइन करने का सामाजिक स्तर पर भी खासा बढ़ गया है. इसके अलावा हाल ही में संजय शुक्ला के परिवार की रिश्तेदारी दतिया में नरोत्तम मिश्रा के परिवार से भी हुई है. जिसके कारण गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संजय शुक्ला को यह राजनीतिक एवं पारिवारिक दबाव झेलना पड़ता है. (indore pm modi mahakal lok congress mla shukla) (will Sanjay Shukla join BJP in Pm presence)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.