ETV Bharat / city

Indore Paytm Fraud पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी रिमांड पर, पूछताछ जारी - दो आरोपियों को रिमांड पर लिया

पेटीएम केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकते हैं. इनमें से एक आरोपी पेटीएम में काम कर चुका है. इसलिए उसे वहां की सारी तकनीकी जानकारी है. पुलिस यह पता लगा रही है इन दोनों ने कितने लोगों के साथ ठगी की है. Indore Paytm Fraud, Two accused remand, Cheating Paytm KYC, Indore Police inquiry continues

Cheating in name Paytm KYC
पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:32 PM IST

इंदौर। शहर की आजाद नगर पुलिस ने दो धोखेबाज युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि एक युवक ने पेटीएम का भी नकली कार्ड बना रखा था. इसके बाद आरोपी पर धाराएं भी बढ़ाई गई हैं. उधर, ठगी की रकम जिन लोगों के खातों में गई है, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

युवक ने कराई थी रिपोर्ट : पुलिस ने पिछले दिनों शिवम शर्मा और संतोष मालवीय को पकड़ा था. इनके खिलाफ एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पेटीएम केवाईसी कराने का झांसा देकर आरोपियों ने उससे धोखाधड़ी की है. इस मामले की क्राइम ब्रांच की तकनीकी टीम ने जांच की थी. इसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा था. इन आरोपियों में शिवम 4 साल पहले तक पेटीएम में काम करता था. केवाईसी व अन्य सभी तकनीकी जानकारियों की आड़ में अब वह धोखाधड़ी कर रहा था.

Indore Paytm Fraud फर्जी पेटीएम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों के साथ की थी लाखों रुपये की धोखाधड़ी

ठगों ने नकली दस्तावेज बनाए : आजाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और 5 दिन का रिमांड लिया गया है. सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम के मुताबिक आरोपी शिवम के पास पेटीएम कंपनी का जो कार्ड मिला, वह भी नकली है. मामले में कंपनी से भी तस्दीक की गई है. इसे लेकर नकली दस्तावेज बनाने की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं. शिवम और संतोष केवाईसी के नाम पर लोन का जो पैसा अपने दोस्तों और परिचितों के खातों में डालते थे, पुलिस अब उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला रही है. मामले में आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की पुलिस को उम्मीद है. Two accused on remand, Cheating in name Paytm KYC, Indore Police inquiry continues

इंदौर। शहर की आजाद नगर पुलिस ने दो धोखेबाज युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि एक युवक ने पेटीएम का भी नकली कार्ड बना रखा था. इसके बाद आरोपी पर धाराएं भी बढ़ाई गई हैं. उधर, ठगी की रकम जिन लोगों के खातों में गई है, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

युवक ने कराई थी रिपोर्ट : पुलिस ने पिछले दिनों शिवम शर्मा और संतोष मालवीय को पकड़ा था. इनके खिलाफ एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पेटीएम केवाईसी कराने का झांसा देकर आरोपियों ने उससे धोखाधड़ी की है. इस मामले की क्राइम ब्रांच की तकनीकी टीम ने जांच की थी. इसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा था. इन आरोपियों में शिवम 4 साल पहले तक पेटीएम में काम करता था. केवाईसी व अन्य सभी तकनीकी जानकारियों की आड़ में अब वह धोखाधड़ी कर रहा था.

Indore Paytm Fraud फर्जी पेटीएम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों के साथ की थी लाखों रुपये की धोखाधड़ी

ठगों ने नकली दस्तावेज बनाए : आजाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और 5 दिन का रिमांड लिया गया है. सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम के मुताबिक आरोपी शिवम के पास पेटीएम कंपनी का जो कार्ड मिला, वह भी नकली है. मामले में कंपनी से भी तस्दीक की गई है. इसे लेकर नकली दस्तावेज बनाने की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं. शिवम और संतोष केवाईसी के नाम पर लोन का जो पैसा अपने दोस्तों और परिचितों के खातों में डालते थे, पुलिस अब उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला रही है. मामले में आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की पुलिस को उम्मीद है. Two accused on remand, Cheating in name Paytm KYC, Indore Police inquiry continues

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.