इंदौर। बांक गांव में मुस्लिम समाज की पंचायत ने अनूठा फैसला लिया है. पंचायत में पहली बार किसी गुंडे के सामाजिक बहिष्कार किए जाने का मामला सामने आया है. यहां के एक बदमाश के खिलाफ समाज की पंचायत बैठी. समाज की पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गुंडे और उसके परिवार को समाज के किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा, और न ही उसके यहां शादी में कोई जाएगा. घटना के बाद से बदमाश परिवार सहित फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पंचायत ने पुलिस को यह भी भरोसा दिलाया है कि अगर वह गांव में आया या दिखाई दिया तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा.
भय्यू महाराज के हत्यारों की सजा बढ़वाने इंदौर हाईकोर्ट पहुंची पत्नी आयुषी
आरोपियों ने दुकान में लगाई आग
चंदन नगर थाना क्षेत्र के बांक गांव में रहने वाले फरियादी मुस्ताक पटेल की चाय नाश्ते की दुकान है. यहीं रहने वाले गुंडे सिकंदर और उसके बेटे सोहेल ने पिछले दिनों फरियादी की दुकान में आग लगा दी थी. यही नहीं आरोपियों ने दुकानदार के घर पर भी आग लगाने की कोशिश की थी. वहीं घटना के बाद से परिवार दहशत में है. इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी.