ETV Bharat / city

पत्नी की कौन-सी इच्छा रह गई अधूरी, जो पति को समलैंगिक बता कर दिया केस - ईटीवी भारत

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति समलैंगिक है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी.

गे
गे
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 1:34 PM IST

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति समलैंगिक है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. महिला ने अपने पति पर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने के भी आरोप लगाए हैं. इसके अलावा पति के परिवारवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की भी बात कही है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?

पीड़िता की शादी 1 जून 2015 को इंदौर के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चला, लेकिन एकाएक पीड़िता को जानकारी लगी कि उसका पति समलैंगिक है और उसका एक पार्टनर भी है. जिसके साथ वह काफी समय से रह रहा है. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों पति के पार्टनर ने कुछ अश्लील तस्वीरें शेयर की थी, और इन तस्वीरों को उसे टैग किया था. तस्वीरें देखकर वह काफी असहज हो गई. जिसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता के परिजन उसके पति को पार्टनर से अलग होने के लिए काफी समझाए, लेकिन वह नहीं माना. पीड़िता का आरोप है कि अब उसका पति अलग-अलग तरह से उसे परेशान कर रहा है. मामले की शिकायत भी पुलिस से कर दी गई है.

पति पर दहेज प्रताड़ना के भी आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसका पति बैंक में पदस्थ है. दोनों के परिवार की रजामंदी से ही 1 जून 2015 को वह शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन एकाएक पति का व्यवहार बदल गया. पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के दौरान उसके पति को 10 लाख रुपए का दहेज दिया गया था. लेकिन जब पति के समलैंगिक होने की जानकारी लगी तो वह उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. पति ने दहेज के रूप में डस्टर गाड़ी की डिमांड भी की.

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए भक्तों से हुई चीटिंग, 200 की जगह वसूले 1000 रुपए, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस पर भी पत्नी ने लगाए आरोप

पीड़ित पत्नी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पूरे मामले की शिकायत लेकर जब वह लसूड़िया थाने पहुंची तो वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसे 3 बजे आने का कहकर लौटा दिया. फिलहाल पीड़िता ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी बता दिया है. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति समलैंगिक है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. महिला ने अपने पति पर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने के भी आरोप लगाए हैं. इसके अलावा पति के परिवारवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की भी बात कही है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?

पीड़िता की शादी 1 जून 2015 को इंदौर के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चला, लेकिन एकाएक पीड़िता को जानकारी लगी कि उसका पति समलैंगिक है और उसका एक पार्टनर भी है. जिसके साथ वह काफी समय से रह रहा है. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों पति के पार्टनर ने कुछ अश्लील तस्वीरें शेयर की थी, और इन तस्वीरों को उसे टैग किया था. तस्वीरें देखकर वह काफी असहज हो गई. जिसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता के परिजन उसके पति को पार्टनर से अलग होने के लिए काफी समझाए, लेकिन वह नहीं माना. पीड़िता का आरोप है कि अब उसका पति अलग-अलग तरह से उसे परेशान कर रहा है. मामले की शिकायत भी पुलिस से कर दी गई है.

पति पर दहेज प्रताड़ना के भी आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसका पति बैंक में पदस्थ है. दोनों के परिवार की रजामंदी से ही 1 जून 2015 को वह शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन एकाएक पति का व्यवहार बदल गया. पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के दौरान उसके पति को 10 लाख रुपए का दहेज दिया गया था. लेकिन जब पति के समलैंगिक होने की जानकारी लगी तो वह उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. पति ने दहेज के रूप में डस्टर गाड़ी की डिमांड भी की.

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए भक्तों से हुई चीटिंग, 200 की जगह वसूले 1000 रुपए, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस पर भी पत्नी ने लगाए आरोप

पीड़ित पत्नी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पूरे मामले की शिकायत लेकर जब वह लसूड़िया थाने पहुंची तो वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसे 3 बजे आने का कहकर लौटा दिया. फिलहाल पीड़िता ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी बता दिया है. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.