इंदौर। मानसून के वर्तमान दौर में अरबों रुपए के डैम ध्वस्त होने के बाद राज्य की शिवराज सरकार अब डेमो के रखरखाव और सुरक्षा के लिए विश्व बैंक के भरोसे हैं, यही वजह है कि राज्य सरकार ने डैम की सुरक्षा और रखरखाव के लिए विश्व बैंक से 551 करोड रुपए का ऋण लिया है.
डैम और सड़कों की स्थिति खस्ता, अब होंगे दुरुस्त: आज इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों की बैठक की. इस दौरान तुलसी सिलावट ने स्वीकार किया कि बारिश के बाद राज्य के डैम और सड़कों की स्थिति बड़ी खस्ता हो गई है, इसलिए जल्द अब पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों द्वारा सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया प्रदेश के अन्य बड़े डेमो के रखरखाव के लिए विश्व बैंक से 551 करोड रुपए ऋण के रूप में स्वीकृत किए गए हैं. MP Minister Tulsi Silawat
परिवर्तन प्रकृति का नियम: सिलावट ने कहा, "क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसलिए नए युग में नई टेक्नोलॉजी के साथ अब डेमो की सुरक्षा करने की योजना है, जिसमें आपदा के पहले ही अलर्ट किया जा सकेगा. अचानक से अति वर्षा होने के कारण कारम डैम में इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन वह केवल निर्माणाधीन तालाब था पूरी तरह से बना हुआ नहीं था. वहीं अब कंपनी को ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद संबंधित अधिकारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. 551 crore loan taken from World Bank