इंदौर। मध्य प्रदेश के महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में दो गुट आमने सामने आ गए. विवाद के बीच अचानक एक धमाका हुआ. जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल लाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर किया किया गया. Indore Mhow Bomb Blast
विस्फोट में एक की मौत: महू एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने के अनुसार, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में विवाद के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच अचानक विवाद हो गया. इसी दौरान एक युवक ने विस्फोटक वस्तु लाकर फेंक दी. जिसके चलते तेज धमाका हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. Bomb throw in Dispute
दो गुटों के बीच विवाद में चली गोली, एक की मौत
गांव के नजदीक है आर्मी की फायरिंग रेंज: बताया जाता है कि बेरछा गांव के समीप ही आर्मी की फायरिंग रेंज बनी हुई है. जहां आर्मी के जवान फायरिंग करने व बम फेंकने की प्रैक्टिस करते हैं. कई बार यहां प्रैक्टिस के दौरान फेंके गए बम बिना फटे ही रह जाते हैं. बम से निकलने वाले तांबे की लालच में इन्हें आसपास के ग्रामीण उठाकर ले जाते हैं. बड़गोंदा पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. वही पता लगाया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री किस तरह की थी और कहा से लाई गई थी.
(Indore Mhow Bomb Blast) (Dispute between two groups In Mhow) (Mhow 1 dies many injured)