ETV Bharat / city

Indore Lord Ganesha Collection: यहां हर रूप में है बप्पा की प्रतिमा, 4000 दुर्लभ मूर्तियां से सजा है ये घर, देंखे Video - इंदौर हाउस 4000 गणेश दुर्लभ मूर्तियां मिलीं

इंदौर में एक घर ऐसा है जहां हर रूप में गजानन विराजे हैं. भगवान गणेश का एक परिवार ऐसा भक्त है जिसने अलग अलग जगह से बप्पा की प्रतिमा कलेक्ट की है. यहां क्रिकेटर, वकील से लेकर लैपटॉप चलाते हुए विघ्नहर्ता मिलेंगे. देखें भगवान गणेश की प्रतिमा, Bappa Statue Decorated in Indore, Indore Ganesh 4000 Sculptures Found

Indore House 4000 Ganesha Rare Sculptures Found
इंदौर हाउस 4000 गणेश दुर्लभ मूर्तियां मिलीं
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 12:01 PM IST

इंदौर। देशभर में गणेशोत्सव के दौरान जहां हर घर और गणेश पंडालों में गणेश जी विराजे हैं, तो वही इंदौर में एक ऐसा घर भी है जहां बीते डेढ़ दशक से हर बुधवार को एक गणेश जी की स्थापना होती है. 15 सालों में यहां दुर्लभ 4000 मूर्तियों के एकत्र होने के बाद शहर में इस घर को अब गणेश जी के घर के रूप में ही जाना जाता है. (Bappa Statue Decorated in Indore)

इंदौर भगवान गणेश संग्रह

इस घर में मिलेंगे हर रूप में गजानन: इंदौर के राजकुमार शाह की भगवान गणेश में गहरी श्रद्धा है. शाह की फैमली बंगाली कॉलोनी क्षेत्र के उत्कर्ष स्टेट में रहती है. राजकुमार शाह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. विघ्नहर्ता के यूं तो तमाम चाहने वाले हैं, पर शाह की आस्था उनके शौक की वजह से उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. उन्हें भगवान गणेश की मूर्तियों को जमा करने का शौक है. शाह के पास 4 हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाओं का कलेक्शन है. इनमें मेटल से लेकर चीनी मिट्‌टी, मिट्टी, वुड और दूसरे माध्यमों में बनाई गई मूर्तियां शामिल है. पीपल के पत्ते पर बने सोने के गणेश के अलावा अमेरिकन डायमंड के सुंदर रूप में भी गणेश कलाकृति को राजकुमार शाह ने संजो कर रखा है.

भगवान गणेश की हैं 4000 मूर्तियां: शाह का पूरा घर गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियों के संग्रहालय में तब्दील हो चुका है. दो दशक पहले से उन्हें गणेश जी के चित्र संकलन का शौक था, धीरे धीरे यह शौक बढ़कर मूर्तियों के कलेक्शन में तब्दील हो गया. इसके बाद उन्होंने गणेश जी के प्रति अपनी आस्था को जुनून बना लिया और दुनिया भर से तरह-तरह की दुर्लभ मूर्तियां लाकर अपने घर में सजाने लगे. इसके बाद उनके घर में हर बुधवार को गणेश जी की एक दुर्लभ मूर्ति आने लगी, देखते ही देखते उनके घर में गणेश जी का ऐसा संकलन तैयार हो गया जो हर जगह चर्चा का विषय बन गया. (Indore House 4000 Ganesha Rare Sculptures Found)

अलग-अलग स्थानों से लाई गई हैं गणेश प्रतिमा: यहां वेदों का अध्ययन करते वक्रतुंड की छवि हो या संगीत के सुर साधते विनायक की नयनाभिराम मूर्तियां, पतंग उड़ाते गणेश हो या क्रिकेट के रूप में 11 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते गणेश, यहां के मूर्तियों में नजर आते हैं. इसके अलावा हल्दी के गणेश जी, सफेद आंकड़े के गणेश, नारियल, रुद्राक्ष, संगमरमर, स्फटिक लकड़ी, कांच, बरगद के पेड़ की जड़, पत्थर, सोना, चांदी और हीरे से बनी गणेश जी की मूर्तियां इनके संग्रह में है. जो बीते डेढ़ दशक में पुणे, मुंबई, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, मैसूर के अलावा इंडोनेशिया, थाईलैंड और नेपाल के मूर्तिकार अथवा अलग-अलग स्थान से खरीद कर सजाई गई है.

MP News Satna गौरी नंदन की अद्भुत प्रतिमा निर्माण की आस्था से जगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की आस

गणेश जी के घर के रूप में है पहचान: गणेश भक्त राजकुमार शाह की पत्नी सीमा शाह बताती हैं कि बीते 15 सालों में घर में गणेश जी की हजारों मूर्तियां आने के कारण जो भी घर में आता वह मूर्तियों को देखकर मुग्ध हो जाता. इसके बाद पहले रिश्तेदारों फिर कॉलोनियों में और अब शहर में अपने जानने वालों में उनका घर गणेश जी के घर के रूप में पहचाना जाता है. उनका कहना है कि इन गणेश मूर्तियों की खासियत यह है कि कोई भी मूर्ति अन्य दूसरी मूर्ति से मेल नहीं खाती. कोशिश यही की गई है कि गणेश जी की मूर्ति विभिन्न मुद्रा और विभिन्न कलात्मक रूप से स्थापित हो, इसीलिए राजकुमार शाह ने अपने संकलन के लिहाज से मूर्तियों का चयन किया है. (Indore Ganesh 4000 Sculptures Found)

इंदौर। देशभर में गणेशोत्सव के दौरान जहां हर घर और गणेश पंडालों में गणेश जी विराजे हैं, तो वही इंदौर में एक ऐसा घर भी है जहां बीते डेढ़ दशक से हर बुधवार को एक गणेश जी की स्थापना होती है. 15 सालों में यहां दुर्लभ 4000 मूर्तियों के एकत्र होने के बाद शहर में इस घर को अब गणेश जी के घर के रूप में ही जाना जाता है. (Bappa Statue Decorated in Indore)

इंदौर भगवान गणेश संग्रह

इस घर में मिलेंगे हर रूप में गजानन: इंदौर के राजकुमार शाह की भगवान गणेश में गहरी श्रद्धा है. शाह की फैमली बंगाली कॉलोनी क्षेत्र के उत्कर्ष स्टेट में रहती है. राजकुमार शाह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. विघ्नहर्ता के यूं तो तमाम चाहने वाले हैं, पर शाह की आस्था उनके शौक की वजह से उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. उन्हें भगवान गणेश की मूर्तियों को जमा करने का शौक है. शाह के पास 4 हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाओं का कलेक्शन है. इनमें मेटल से लेकर चीनी मिट्‌टी, मिट्टी, वुड और दूसरे माध्यमों में बनाई गई मूर्तियां शामिल है. पीपल के पत्ते पर बने सोने के गणेश के अलावा अमेरिकन डायमंड के सुंदर रूप में भी गणेश कलाकृति को राजकुमार शाह ने संजो कर रखा है.

भगवान गणेश की हैं 4000 मूर्तियां: शाह का पूरा घर गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियों के संग्रहालय में तब्दील हो चुका है. दो दशक पहले से उन्हें गणेश जी के चित्र संकलन का शौक था, धीरे धीरे यह शौक बढ़कर मूर्तियों के कलेक्शन में तब्दील हो गया. इसके बाद उन्होंने गणेश जी के प्रति अपनी आस्था को जुनून बना लिया और दुनिया भर से तरह-तरह की दुर्लभ मूर्तियां लाकर अपने घर में सजाने लगे. इसके बाद उनके घर में हर बुधवार को गणेश जी की एक दुर्लभ मूर्ति आने लगी, देखते ही देखते उनके घर में गणेश जी का ऐसा संकलन तैयार हो गया जो हर जगह चर्चा का विषय बन गया. (Indore House 4000 Ganesha Rare Sculptures Found)

अलग-अलग स्थानों से लाई गई हैं गणेश प्रतिमा: यहां वेदों का अध्ययन करते वक्रतुंड की छवि हो या संगीत के सुर साधते विनायक की नयनाभिराम मूर्तियां, पतंग उड़ाते गणेश हो या क्रिकेट के रूप में 11 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते गणेश, यहां के मूर्तियों में नजर आते हैं. इसके अलावा हल्दी के गणेश जी, सफेद आंकड़े के गणेश, नारियल, रुद्राक्ष, संगमरमर, स्फटिक लकड़ी, कांच, बरगद के पेड़ की जड़, पत्थर, सोना, चांदी और हीरे से बनी गणेश जी की मूर्तियां इनके संग्रह में है. जो बीते डेढ़ दशक में पुणे, मुंबई, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, मैसूर के अलावा इंडोनेशिया, थाईलैंड और नेपाल के मूर्तिकार अथवा अलग-अलग स्थान से खरीद कर सजाई गई है.

MP News Satna गौरी नंदन की अद्भुत प्रतिमा निर्माण की आस्था से जगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की आस

गणेश जी के घर के रूप में है पहचान: गणेश भक्त राजकुमार शाह की पत्नी सीमा शाह बताती हैं कि बीते 15 सालों में घर में गणेश जी की हजारों मूर्तियां आने के कारण जो भी घर में आता वह मूर्तियों को देखकर मुग्ध हो जाता. इसके बाद पहले रिश्तेदारों फिर कॉलोनियों में और अब शहर में अपने जानने वालों में उनका घर गणेश जी के घर के रूप में पहचाना जाता है. उनका कहना है कि इन गणेश मूर्तियों की खासियत यह है कि कोई भी मूर्ति अन्य दूसरी मूर्ति से मेल नहीं खाती. कोशिश यही की गई है कि गणेश जी की मूर्ति विभिन्न मुद्रा और विभिन्न कलात्मक रूप से स्थापित हो, इसीलिए राजकुमार शाह ने अपने संकलन के लिहाज से मूर्तियों का चयन किया है. (Indore Ganesh 4000 Sculptures Found)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.