ETV Bharat / city

Indore Income Tax Raid : कांग्रेस के करीबियों पर शिकंजा, नेता पंकज सिंघवी के बिल्डर भाई के 11 ठिकानों पर छापा

दीपावली आते ही इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Raid) सक्रिय हो गया है. शनिवार सुबह इंदौर के बड़े कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. शहर के बड़े बिल्डरों के आवासों व दफ्तरों पर छापे पड़े. इनकम टैक्स विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के (Congress leader Pankaj Singhvi) भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर एक साथ छापे पड़े. टीनू से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. कार्रवाई जारी है. (Income tax raids several locations) (Raid builder Tinu Sanghvi)

indore income tax department action
बिल्डर भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर आयकर छापा
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 12:26 PM IST

इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार अलसुबह शहर के बड़े कारोबारियों पर रेड डाली तो हड़कंप मच गया. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के ठिकानों पर छापे पड़े. टीनू संघवी शहर के बड़े बिल्डर हैं. एक पूर्व मंत्री के करीबी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से अधिक अधिकारी विभिन्न जगहों पर एक साथ पहुंचे.

बिल्डर भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर आयकर छापा

बिल्डर के ठिकानों पर कार्रवाई : जिन वाहनों से इनकम टैक्स विभाग की टीम छापा डालने के लिए पहुंची, उन पर महाकाल लोक के पोस्टर लगे हुए थे. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीनू संघवी से जुड़े 8 लोगों के ठिकानों पर भी छापे पड़े. कार्रवाई देर रात तक चल सकती है. बताया जाता है कि काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी सहित उनसे जुड़े हुए लोगों के बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थीं.

indore income tax department action
बिल्डर भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर आयकर छापा

Income Tax Raid Congress MLA : कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का मामला, करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिली

शिकायतों पर कार्रवाई : शिकायतों में कहा गया था कि टीनू संघवी वह इनकम टैक्स विभाग को गलत जानकारियां दे रहा है. इनकम टैक्स विभाग लगातार टीनू संघवी के विभिन्न कारोबार पर निगाह बनाए रखे था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में टीनू संघवी से जुड़े हुए कई और कारोबारियों पर भी इस तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है. अपडेट जारी ... (Income tax raids several locations) (Raid builder Tinu Sanghvi)

इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार अलसुबह शहर के बड़े कारोबारियों पर रेड डाली तो हड़कंप मच गया. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के ठिकानों पर छापे पड़े. टीनू संघवी शहर के बड़े बिल्डर हैं. एक पूर्व मंत्री के करीबी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से अधिक अधिकारी विभिन्न जगहों पर एक साथ पहुंचे.

बिल्डर भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर आयकर छापा

बिल्डर के ठिकानों पर कार्रवाई : जिन वाहनों से इनकम टैक्स विभाग की टीम छापा डालने के लिए पहुंची, उन पर महाकाल लोक के पोस्टर लगे हुए थे. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीनू संघवी से जुड़े 8 लोगों के ठिकानों पर भी छापे पड़े. कार्रवाई देर रात तक चल सकती है. बताया जाता है कि काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी सहित उनसे जुड़े हुए लोगों के बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थीं.

indore income tax department action
बिल्डर भाई टीनू संघवी के कई ठिकानों पर आयकर छापा

Income Tax Raid Congress MLA : कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का मामला, करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिली

शिकायतों पर कार्रवाई : शिकायतों में कहा गया था कि टीनू संघवी वह इनकम टैक्स विभाग को गलत जानकारियां दे रहा है. इनकम टैक्स विभाग लगातार टीनू संघवी के विभिन्न कारोबार पर निगाह बनाए रखे था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में टीनू संघवी से जुड़े हुए कई और कारोबारियों पर भी इस तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है. अपडेट जारी ... (Income tax raids several locations) (Raid builder Tinu Sanghvi)

Last Updated : Oct 15, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.