इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार अलसुबह शहर के बड़े कारोबारियों पर रेड डाली तो हड़कंप मच गया. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के ठिकानों पर छापे पड़े. टीनू संघवी शहर के बड़े बिल्डर हैं. एक पूर्व मंत्री के करीबी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से अधिक अधिकारी विभिन्न जगहों पर एक साथ पहुंचे.
बिल्डर के ठिकानों पर कार्रवाई : जिन वाहनों से इनकम टैक्स विभाग की टीम छापा डालने के लिए पहुंची, उन पर महाकाल लोक के पोस्टर लगे हुए थे. कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीनू संघवी से जुड़े 8 लोगों के ठिकानों पर भी छापे पड़े. कार्रवाई देर रात तक चल सकती है. बताया जाता है कि काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी सहित उनसे जुड़े हुए लोगों के बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थीं.
शिकायतों पर कार्रवाई : शिकायतों में कहा गया था कि टीनू संघवी वह इनकम टैक्स विभाग को गलत जानकारियां दे रहा है. इनकम टैक्स विभाग लगातार टीनू संघवी के विभिन्न कारोबार पर निगाह बनाए रखे था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में टीनू संघवी से जुड़े हुए कई और कारोबारियों पर भी इस तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है. अपडेट जारी ... (Income tax raids several locations) (Raid builder Tinu Sanghvi)