इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को रियल एस्टेट कारोबारी टीनू संघवी और उनसे जुड़े हुए 8 कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. टीनू के करीबी राजेन्द्र बसानी और उनकी पत्नी अलका बसानी के यहां 2 दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है. इस दौरान जब इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अलका और उनके पति राजेंद्र के बंगले की जांच पड़ताल की तो वहां गुप्त लॉकर बने हुए मिले, जिसमें करोड़ों रुपए की नगदी रखी थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को लॉकर से 4 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हैं.
जेवरात, प्रापर्टी के दस्तावेज सहित संपत्ति की जानकारी मिली: पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग को अलका और राजेन्द्र के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित विभिन्न प्रापर्टी के दस्तावेज और कई संपत्तियों की जानकारी मिली है. 2 दिनों से लगातार राजेंद्र और अलका बसानी के वहां पर इनकम टैक्स विभाग की टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. परिवार के कई सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिस बंगले पर इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रही है, उस बंगले की कीमत भी करोड़ों में आंकी जा रही है, क्योंकि बंगला शहर के सबसे पॉश इलाके में मौजूद है.
बिल्डर के ठिकानों पर कार्रवाई: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी के 11 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया था, टीनू संघवी से जुड़े 8 लोगों के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे. जिन वाहनों से इनकम टैक्स विभाग की टीम छापा डालने के लिए पहुंची, उन पर महाकाल लोक के पोस्टर लगे हुए थे. बताया जाता है कि काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को पंकज संघवी के भाई टीनू संघवी सहित उनसे जुड़े हुए लोगों के बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थीं.
(Indore Income Tax Department Action) (Crores Rupees Found From Secret locker) (Income tax raids several locations) (Raid builder Tinu Sanghvi)