ETV Bharat / city

Green Election: प्रचार से यहां लगाना होता है पौधा, रंग ला रही रहवासियों की मुहीम, जानिए कहां का है मामला - madhya pradesh news in hindi

चुनावी मौसम में इंदौर के रहवासियों की मुहीम रंग ला रही है. दरअसल वार्ड नंबर 32 में प्रचार के पहले प्रत्याशियों से पौधे लगवाए जाते हैं, जिससे प्रत्याशी को हरियाली के प्रति समर्पित और प्रेरित किया जा सके. (Indore Green Election)

Indore Green Election
चुनाव प्रचार से पहले इंदौर में लगाना होता है पौधा
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:47 PM IST

इंदौर। चुनाव में जीत के लिए इन दिनों प्रत्याशियों को विकास कार्यों के वादों और दावों के बीच अपने मतदाताओं की तरह-तरह की मांगे भी माननी पड़ रही हैं, इसी के तहत इंदौर के वार्ड नंबर 32 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से प्रचार के पहले एक अजीब मांग की जाती है. (Indore Green Election) दरअसल वार्ड नंबर 32 में प्रत्याशियों को प्रचार की शुरुआत करने से पहले रहवासियों के गार्डन में खुद एक पौधा लाकर पौधरोपण करना होता है. नतीजतन प्रचार के दौरान ही यहां बारी-बारी से कई प्रत्याशियों द्वारा पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी देखभाल अब स्थानीय लोग करेंगे.

चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशियों को लगाना होता है पौधा

इसलिए प्रत्याशी लगाते हैं पौधे: इंदौर में अब लगभग हर सीजन में गहराते जल संकट और भूजल स्तर के लगातार गिरने के कारण कई इलाकों में जलस्रोत सूख चुके हैं, इसी स्थिति के मद्देनजर इंदौर नगर निगम ने भी हर घर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का अभियान चला रखा है. शहर के वार्ड नंबर 32 में नगर निगम द्वारा तैयार किए गए गार्डन में फ्री में ही हरियाली विकसित की जा सके, इसके लिए रहवासियों ने अपने वार्ड में प्रचार के लिए आने वाले तमाम प्रत्याशियों से उनके नाम का एक पौधा लगवाने की पहल की है. लिहाजा जो भी प्रत्याशी वार्ड के स्लाइस 5 इलाके में प्रचार के लिए आता है, उस प्रत्याशी को हरियाली के प्रति समर्पित और प्रेरित किया जा सके इसलिए यहां के गार्डन में प्रचार के साथ ही प्रत्याशी पौधे लगाते हैं.

CM Shivraj in Indore: "इंदौर में भाजपा का महापौर बनना जरूरी, वरना रुक जाएगी शहर के विकास की गति"

चुनावी मौसम में गार्डन में हो रही हरियाली: नामांकन भरने के साथ ही शुरू हुई इस पहल के फल स्वरुप अब आलम यह है कि गार्डन में करीब 300 पौधे लग चुके हैं, इतना ही नहीं फिलहाल मानसून की शुरुआत नहीं होने की स्थिति में यहां जो पौधे सूख रहे हैं उनके स्थान पर प्रचार के लिए आने वाले अलग-अलग प्रत्याशियों से पौधे बुलवाकर लगवाए जा रहे हैं. स्थानीय मतदाताओं की यह मुहीम देखकर ना केवल जनप्रतिनिधि अभिभूत हैं, बल्कि चुनावी मौसम में रहवासियों के गार्डन को भी हरियाली से सराबोर करने की पहल भी सफल होती नजर आ रही है.

इंदौर। चुनाव में जीत के लिए इन दिनों प्रत्याशियों को विकास कार्यों के वादों और दावों के बीच अपने मतदाताओं की तरह-तरह की मांगे भी माननी पड़ रही हैं, इसी के तहत इंदौर के वार्ड नंबर 32 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से प्रचार के पहले एक अजीब मांग की जाती है. (Indore Green Election) दरअसल वार्ड नंबर 32 में प्रत्याशियों को प्रचार की शुरुआत करने से पहले रहवासियों के गार्डन में खुद एक पौधा लाकर पौधरोपण करना होता है. नतीजतन प्रचार के दौरान ही यहां बारी-बारी से कई प्रत्याशियों द्वारा पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी देखभाल अब स्थानीय लोग करेंगे.

चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशियों को लगाना होता है पौधा

इसलिए प्रत्याशी लगाते हैं पौधे: इंदौर में अब लगभग हर सीजन में गहराते जल संकट और भूजल स्तर के लगातार गिरने के कारण कई इलाकों में जलस्रोत सूख चुके हैं, इसी स्थिति के मद्देनजर इंदौर नगर निगम ने भी हर घर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का अभियान चला रखा है. शहर के वार्ड नंबर 32 में नगर निगम द्वारा तैयार किए गए गार्डन में फ्री में ही हरियाली विकसित की जा सके, इसके लिए रहवासियों ने अपने वार्ड में प्रचार के लिए आने वाले तमाम प्रत्याशियों से उनके नाम का एक पौधा लगवाने की पहल की है. लिहाजा जो भी प्रत्याशी वार्ड के स्लाइस 5 इलाके में प्रचार के लिए आता है, उस प्रत्याशी को हरियाली के प्रति समर्पित और प्रेरित किया जा सके इसलिए यहां के गार्डन में प्रचार के साथ ही प्रत्याशी पौधे लगाते हैं.

CM Shivraj in Indore: "इंदौर में भाजपा का महापौर बनना जरूरी, वरना रुक जाएगी शहर के विकास की गति"

चुनावी मौसम में गार्डन में हो रही हरियाली: नामांकन भरने के साथ ही शुरू हुई इस पहल के फल स्वरुप अब आलम यह है कि गार्डन में करीब 300 पौधे लग चुके हैं, इतना ही नहीं फिलहाल मानसून की शुरुआत नहीं होने की स्थिति में यहां जो पौधे सूख रहे हैं उनके स्थान पर प्रचार के लिए आने वाले अलग-अलग प्रत्याशियों से पौधे बुलवाकर लगवाए जा रहे हैं. स्थानीय मतदाताओं की यह मुहीम देखकर ना केवल जनप्रतिनिधि अभिभूत हैं, बल्कि चुनावी मौसम में रहवासियों के गार्डन को भी हरियाली से सराबोर करने की पहल भी सफल होती नजर आ रही है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.