ETV Bharat / city

इंदौर अग्निकांड में खुलासा: आरोपी शुभम कि दिल्ली-पुणे में कई गर्लफ्रेंड्स, घटना के बाद दोस्त को किया मैसेज, 'मैंने बड़ा कांड कर दिया'

author img

By

Published : May 16, 2022, 7:49 PM IST

इंदौर की मल्टी में 7 लोगों को जिंदा जलाने वाले आरोपी शुभम दीक्षित के मोबाइल से पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है. घटना के बाद आरोपी ने अपने मुंबई के दोस्त को एक मैसेज किया था. इसी के आधार पर पुलिस आरोपी को सख्त सजा दिलाने की बात कर रही है. (Indore Building Fire Accident Case Update) इस मैसेज में गंदी गाली के साथ लिखा गया था कि 'मैने बड़ा कांड कर दिया है, पुलिस मुझे नहीं छोड़ेगी, मै फिर से जेल नहीं जाना चाहता! और क्या-क्या था मैसेज में जानिए.

indore incident accused message friend
इंदौर घटना आरोपी ने मित्र को भेजा मैसेज

इंदौर। विजय नगर थाना के क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जब जांच की तो कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसने अपने एक दोस्त को घटना को अंजाम देने के बाद मैसेज भेजा था. इस मैसेज को पुलिस अहम सबूत मानते हुए उसे सख्त सजा दिलाने की बात कर रही है. (Indore Building Fire Accident Case Update) इस मैसेज के जरिए ये पता चला कि आरोपी को इस बात का एहसास हो चुका था कि उसने क्या बड़ा कांड किया है और इसका अंजाम क्या होगा?

इंदौर अग्निकांड के आरोपी ने दोस्त को भेजा मैसेज

इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज रहा था: इंदौर की मल्टी में 7 लोगों को जिंदा जलाने के आरोपी संजय दीक्षित के मोबाइल से पुलिस के हाथ बड़ा सबूत हाथ लगा है. घटना वाली दोपहर को आरोपी को जब ये पता चला कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आग लगाने वाले युवक की पहचान कर ली है, तो उसने अपने मुंबई वाले दोस्त को एक मैसेज किया. इसमें आरोपी ने लिखा था 'ओए मुझसे कांड हो गया है. पुलिस अब मेरे पीछे पड़ जाएगी. मैं वापस जेल नहीं जाना चाहता. मुंबई आ रहा हूं.' पुलिस इस मैसेज को अहम सबूत मान रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ ऐसी ही अहम जानकारियां मिली हैं. आरोपी संजय फिलहाल 18 मई तक पुलिस रिमांड पर है.(Indore fire incident accused sent message to friend)

दो दिनों का और मिला रिमांड: अग्निकांड की घटना को अंजाम देने वाले संजय दीक्षित को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस को शुरुआत में दो दिनों का रिमांड मिला था. उसके बाद पुलिस ने एक बार फिर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया. यहां से पांच दिनों का रिमांड पुलिस को मिला था. पुलिस ने एक बार फिर पांच दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस को दो दिनों का रिमांड आरोपी का मिला है. (indore police get two days remand of accused)

दिल्ली-पुणे से जुटा रहे हैं जानकारी: घटना के बाद आरोपी देर रात को भागने की फिराक में था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी संजय अपने मोबाइल से सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही दोस्तों को मैसेज भेज रहा था. उसे पता था कि उसके बारे में पता चलते ही पुलिस सबसे पहले उसका मोबाइल नम्बर ट्रेस करेगी. इधर, आरोपी के मोबाइल में डेटा के साथ-साथ पुरानी प्रेमिकाओं के साथ उसकी बातचीत का ब्यौरा भी पुलिस को मिला है. पुलिस अन्य महिला मित्रों से बात कर आगे की जानकारी जुटा रही है. दिल्ली और अन्य जगह संजय की महिला मित्रों के होने की जानकारी मिली है. जिसके लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली और पुणे रवाना हो गई है.

पुलिस आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कोशिश में जुटी: पुलिस इस दौरान लगातार शुभम से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मोबाइल के डाटा को रिकवर करने में भी पुलिस जुटी है. पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही है. पुलिस इसे 20 दिनों में ही कोर्ट के समक्ष रख देगी, और उसके बाद आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के प्रयास करेगी.

इंदौर अग्निकांड मामला: बिल्डिंग के मालिक पर FIR, दोषी को फांसी देने की मांग, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस!

फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई: इंदौर पुलिस इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कर रही है. इसी के चलते लगातार आरोपी का कोर्ट से रिमांड मांगा जा रहा है. कोर्ट से रिमांड के दौरान विभिन्न तरह की जानकारी आरोपी से एकत्रित की जा रही है, तो वहीं पुलिस विभाग के बयानों के साथ ही अलग-अलग जानकारी भी जुटाई जा रही है. जिस युवती की गाड़ी जलाने के प्रयास में आरोपी ने सात लोगों को जिंदा जला दिया, उसके बयान पुलिस ने धारा 164 के तहत करवा दिए है.

इंदौर। विजय नगर थाना के क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जब जांच की तो कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसने अपने एक दोस्त को घटना को अंजाम देने के बाद मैसेज भेजा था. इस मैसेज को पुलिस अहम सबूत मानते हुए उसे सख्त सजा दिलाने की बात कर रही है. (Indore Building Fire Accident Case Update) इस मैसेज के जरिए ये पता चला कि आरोपी को इस बात का एहसास हो चुका था कि उसने क्या बड़ा कांड किया है और इसका अंजाम क्या होगा?

इंदौर अग्निकांड के आरोपी ने दोस्त को भेजा मैसेज

इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज रहा था: इंदौर की मल्टी में 7 लोगों को जिंदा जलाने के आरोपी संजय दीक्षित के मोबाइल से पुलिस के हाथ बड़ा सबूत हाथ लगा है. घटना वाली दोपहर को आरोपी को जब ये पता चला कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आग लगाने वाले युवक की पहचान कर ली है, तो उसने अपने मुंबई वाले दोस्त को एक मैसेज किया. इसमें आरोपी ने लिखा था 'ओए मुझसे कांड हो गया है. पुलिस अब मेरे पीछे पड़ जाएगी. मैं वापस जेल नहीं जाना चाहता. मुंबई आ रहा हूं.' पुलिस इस मैसेज को अहम सबूत मान रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ ऐसी ही अहम जानकारियां मिली हैं. आरोपी संजय फिलहाल 18 मई तक पुलिस रिमांड पर है.(Indore fire incident accused sent message to friend)

दो दिनों का और मिला रिमांड: अग्निकांड की घटना को अंजाम देने वाले संजय दीक्षित को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस को शुरुआत में दो दिनों का रिमांड मिला था. उसके बाद पुलिस ने एक बार फिर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया. यहां से पांच दिनों का रिमांड पुलिस को मिला था. पुलिस ने एक बार फिर पांच दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस को दो दिनों का रिमांड आरोपी का मिला है. (indore police get two days remand of accused)

दिल्ली-पुणे से जुटा रहे हैं जानकारी: घटना के बाद आरोपी देर रात को भागने की फिराक में था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी संजय अपने मोबाइल से सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही दोस्तों को मैसेज भेज रहा था. उसे पता था कि उसके बारे में पता चलते ही पुलिस सबसे पहले उसका मोबाइल नम्बर ट्रेस करेगी. इधर, आरोपी के मोबाइल में डेटा के साथ-साथ पुरानी प्रेमिकाओं के साथ उसकी बातचीत का ब्यौरा भी पुलिस को मिला है. पुलिस अन्य महिला मित्रों से बात कर आगे की जानकारी जुटा रही है. दिल्ली और अन्य जगह संजय की महिला मित्रों के होने की जानकारी मिली है. जिसके लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली और पुणे रवाना हो गई है.

पुलिस आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कोशिश में जुटी: पुलिस इस दौरान लगातार शुभम से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मोबाइल के डाटा को रिकवर करने में भी पुलिस जुटी है. पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही है. पुलिस इसे 20 दिनों में ही कोर्ट के समक्ष रख देगी, और उसके बाद आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के प्रयास करेगी.

इंदौर अग्निकांड मामला: बिल्डिंग के मालिक पर FIR, दोषी को फांसी देने की मांग, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस!

फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई: इंदौर पुलिस इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कर रही है. इसी के चलते लगातार आरोपी का कोर्ट से रिमांड मांगा जा रहा है. कोर्ट से रिमांड के दौरान विभिन्न तरह की जानकारी आरोपी से एकत्रित की जा रही है, तो वहीं पुलिस विभाग के बयानों के साथ ही अलग-अलग जानकारी भी जुटाई जा रही है. जिस युवती की गाड़ी जलाने के प्रयास में आरोपी ने सात लोगों को जिंदा जला दिया, उसके बयान पुलिस ने धारा 164 के तहत करवा दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.