इंदौर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश को एक और सौगात दी. आज इंदौर से दुबई की फ्लाइट शुरु हुई. लंबे समय से इंदौर के लोग दुबई (Indore To Dubai Direct Flight Service) के लिए सीधी फ्लाइट की डिमांड थी. कोरोना की पहली लहर के दौरान ही फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था. इंदौर के लोगों को आज सुबह-सुबह यह सौगात मिल गई. कोरोना के बाद इंदौर देश का 10वां ऐसा शहर है, जहां से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है।
-
मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021
Indore To Dubai Direct Flight Service: इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट शुरु
एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से इंदौर आएगी और यहां से दुबई के लिए उड़ान भरेगी(Indore To Dubai Direct Flight Service) . दुबई से शाम में रवाना होकर फ्लाइट रात में इंदौर पहुंचेगी. इसके अलावे इंदौर एयरपोर्ट से ग्वालियर, लखनऊ, अहमदाबाद और नागपुर के लिए भी आज से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. फ्लाइट शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर और ग्वालियर से शिवराज सरकार के कई मंत्री वर्चुअली जुड़े थे.
-
आज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9H
">आज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9Hआज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9H
53 दिन में MP को 58 फ्लाइट्स की सौगात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आपसे मेरी चर्चा भी हुई है कि इंदौर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए. प्रदेश के लिए जरूरी है कि इंदौर और भोपाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे नागर विमानन विभाग संभाले हुए 53 दिन का वक्त बीत गया है. इस दौरान हमने एमपी को 58 फ्लाइट्स की सौगात दी है. (Indore To Dubai Direct Flight Service)उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद प्रदेश में एयरक्राफ्ट्स की मूवमेंट 738 तक पहुंच गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले इंदौर से आठ शहरों के लिए सीधी फ्लाइट थी. अब 13 शहरों के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट है. उन्होंने रनवे विस्तार के लिए भी सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग की है.
ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनेगा सिविल एयरपोर्ट
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में भी 500 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट विस्तार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण भी होगा. अक्टूबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा. दिल्ली से आगरा, ग्वालियर होते हुए वंदे भारत ट्रेन भी भोपाल तक चलेगी.