इंदौर। एमआईजी पुलिस ने पिछले दिनों भोपाल की रहने वाली एक महिला को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यह पता चला कि दोनों पति-पत्नी लगातार धोखाधड़ी के वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसके अलावा पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पता चला है कि पकड़ी गई महिला ने जिस व्यक्ति से शादी की थी, उस पर वह पहले रेप का प्रकरण भी दर्ज करवा चुकी है. वही, दंपत्ति के कई हाईप्रोफाइल राजनेताओं से भी संपर्क सामने आ रहे हैं.
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की: आरोपी महिला रश्मि राठौर ने अपने दोस्त के साथ धोखाधड़ी की थी. उसकी कार को किराए पर लेकर कार को दो लाख रुपए में बेच दिया था. जांच पड़ताल में उसका पति अनस सिद्दीकी भी मामले में संदिग्ध मिला था. पुलिस उसकी भी छानबीन करने में जुटी हुई है. दोनों पति-पत्नी ने भोपाल सहित जबलपुर व अन्य जगहों पर कई लोगों को ठगा है और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती: पकड़ी गई आरोपी रश्मि ने एक के बाद एक खुलासे किये हैं. उसने पुलिस को बताया कि इंदौर के एलआईजी क्षेत्र में रहती थी. फेसबुक के माध्यम से भोपाल के अनस सिद्दीकी से मुलाकात हुई. वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी, वहीं अनस का रेत का कामकाज भोपाल में था. इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला लगातार जारी रहा. अनस ने इस दौरान रश्मि के साथ शारीरिक संबंध बना लिये थे.
कर्ज से परेशान महिला ने पति के बेल्ट से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती
हाई प्रोफाइल फैमिली से है अनस सिद्दीकी: रश्मि ने शिप्रा थाने में अनस के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाया था. प्रकरण दर्ज होने के कुछ दिनों बाद रश्मि और अनस ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों भोपाल में रहने लगे. जिसके बाद दोनों धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने लगे. अनस का परिवार काफी हाई प्रोफाइल है. उसके पिता पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड हुए हैं. वहीं, उसके बहन के पति लखनऊ में इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. खुद अनस के भी कई राजनेताओं से सीधे संबंध हैं. उसने कांग्रेस पार्टी से पार्षद का टिकट भी मांगा था. वह हाई प्रोफाइल राजनेताओं के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करता था. दोनों राजनेताओं के साथ फोटो दिखा कर व्यापारियों को ठगते थे.
पुलिस ने इकठ्ठे किये सबूत: फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ी गई महिला से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है. कुछ सबूत भी इकठ्ठे किए हैं. जांच पड़ताल के दौरान भोपाल और अन्य जगहों के भी शिकायती आवेदन एमआईजी पुलिस के सामने आए हैं. जिसको लेकर संबंधित पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.
(Disclosure in fraud case) (Woman arrested in fraud case)