इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक पुजारी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत कर डाली. नाबालिग और उसके परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (indore pujari did obscenity with minor) (police registered case and started investigation)
जाने पूरा घटनाक्रमः पिता के साथ मंदिर गई 7 वर्षीय नाबालिग के साथ पुजारी ने अश्लील हरकत की. जब यह जानकारी मां को लगी तो उसने पुजारी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पीड़िता की मां घरों में झाड़ू-पोछा करती है. काफी सालों से महिला के पति एक मंदिर में जाते हैं. शनिवार को वह अपनी बच्ची को लेकर गए थे. वहां पुजारी ने बेटी के साथ बदसलूकी कर दी. जब मां काम करके घर ई तो बेटी से पानी मांगा. जिस पर नाबालिग रोने लगी कारण पूछा तो बताया पुजारी बिस्कुट टॉफी खिलाने के बहाने उसे अपने कमरे में ले गया था. वहां जो भी उसके साथ हुआ उसने पूरी घटना मां को बता दी. इसके बाद उसके पति व अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई. सभी ने मिलकर आरोपी पंडित के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है. वहीं चंदननगर थाना प्रभारी अभय नेमा का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुजारी को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है. (police registered case and started investigation)