इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक गोली कांड की घटना सामने आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फरियादी पर कर्ज ज्यादा होने के चलते ही फरियादी ने अपने ऊपर खुद ही हमला कर लिया था और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
कर्ज के चलते फरियादी ने खुद को मारी थी गोली: इंदौर की खजराना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को गोली मारकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फरियादी ने रिपोर्ट में लिखवाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी है. दरसअल, पूरी घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है जहां तीन महीने पहले पप्पू कुरेशी नाम के आदतन अपराधी ने खजराना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी है. रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से पप्पू कुरेशी फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला की पप्पू कुरेशी पर कर्ज ज्यादा हो गया था जिसके चलते पप्पू ने झूठी कहानी रची थी और खजराना थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने पप्पू कुरेशी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. (Indore Crime News)(Indore police cracked the fake case)