रतलाम: मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. रतलाम पुलिस ने 5 अलग-अलग कार्रवाई में 3 किलो गांजा, 55 किलो डोडा चूरा और 50 ग्राम ड्रग्स जब्त की है. जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 6 लाख 87 हजार रुपए है. पुलिस ने इन मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है. यह कार्रवाई रतलाम स्टेशन रोड, औद्योगिक थाना क्षेत्र, डीडी नगर, ताल सहित जावरा थाना क्षेत्र में की गई है.
भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
रतलाम एसपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, " जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए रतलाम पुलिस प्रतिबद्ध है, जिसके लिए लगातार मादक पदार्थ बेचने वालों और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई जारी है. रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आरोपी आबिद मेवाती से 50 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है. वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपी दशरथ के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है."
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
एसपी ने बताया कि डीडी नगर थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है. वहीं ताला थाना पुलिस ने आरोपी लखन दास बैरागी से 512 ग्राम गांजा जब्त किया है. औद्योगिक थाना जावरा पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 55 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है."
यहां पढ़ें... चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर, कार में भरी थी इतनी शराब मंदसौर से गिरफ्तार आरोपी तस्कर का खुलासा, भोपाल ड्रग्स तस्करी का अंतरराज्यीय कनेक्शन |
एसपी ने जारी किया हेल्पलान नंबर
रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले में नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस पर आम लोग मादक पदार्थों की तस्करी और खरीदी बिक्री के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी दे सकते हैं. वहीं, ये हेल्पलाइन नंबर पुलिस के लिए नारकोटिक्स की कार्रवाई में मददगार भी साबित हो रहा है.