ETV Bharat / city

DAVV की वेबसाइट हैक, हैकरों ने अपलोड किए पॉर्न वीडियो, साइबर सेल जांच में जुटी - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पॉर्न वीडियो

मंगलवार को एक बार फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो गई. इतना ही नहीं, हैकरों ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो तक डाल दिए थे.

DAVV की वेबसाइट हैक
DAVV की वेबसाइट हैक
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:59 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट मंगलवार को एक बार फिर से हैक कर ली गई. इस बार हैकरों ने तो हद ही पार कर दी. मंगलवार दोपहर को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए गए. इसके बाद जैसे ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले की जानकारी लगी, तो सभी हैरान रह गए. फौरन विश्वविद्यालय के पेज को डिसेबल कराया गया. मामले की शिकायत भी साइबर सेल से कर दी गई है.

वेबसाइट हैक की सूचना लगते ही सक्रिय हुआ प्रबंधन

रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा के अनुसार, विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकरों के निशाने पर आने के बाद जैसे ही सूचना यूनिवर्सिटी प्रबंधन को लगी, तो फौरन आईटी सेल द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट को ब्लॉक किया गया. वेबसाइट को चैक कर यह भी देखा गया कि अन्य जगह पर किसी तरह की छेड़खानी तो नहीं की गई है. वहीं आईटी सेल द्वारा पूरी वेबसाइट की जांच भी की गई है.

सिक्योर की जा रही वेबसाइट

रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करने के मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है. वहीं विश्वविद्यालय के आईटी सेल द्वारा भी वेबसाइट को और अधिक सिक्योर बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है. बता दें कि लंबे समय से वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्यवाही कर रहा है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद काम और तेज कर दिया गया है. साइबर सेल ने हैकरों का पता लगाकर वैधानिक कार्रवाई की भी बात कही है.

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

पहले भी हैक हो चुकी है वेबसाइट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश की ए-प्लस ग्रेड की यूनिवर्सिटी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट लगातार हैकरों के निशाने पर रहती है. यह पहला मौका नहीं है, जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक किया गया है. इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक किया जा चुका है. हालांकि उस दौरान किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट नहीं डाला गया था, केवल वेबसाइट को हैक कर उस पर कुछ कंटेंट को हटाया गया था. लेकिन इस बार हैकरों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट डाला.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट मंगलवार को एक बार फिर से हैक कर ली गई. इस बार हैकरों ने तो हद ही पार कर दी. मंगलवार दोपहर को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए गए. इसके बाद जैसे ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले की जानकारी लगी, तो सभी हैरान रह गए. फौरन विश्वविद्यालय के पेज को डिसेबल कराया गया. मामले की शिकायत भी साइबर सेल से कर दी गई है.

वेबसाइट हैक की सूचना लगते ही सक्रिय हुआ प्रबंधन

रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा के अनुसार, विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकरों के निशाने पर आने के बाद जैसे ही सूचना यूनिवर्सिटी प्रबंधन को लगी, तो फौरन आईटी सेल द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट को ब्लॉक किया गया. वेबसाइट को चैक कर यह भी देखा गया कि अन्य जगह पर किसी तरह की छेड़खानी तो नहीं की गई है. वहीं आईटी सेल द्वारा पूरी वेबसाइट की जांच भी की गई है.

सिक्योर की जा रही वेबसाइट

रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करने के मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है. वहीं विश्वविद्यालय के आईटी सेल द्वारा भी वेबसाइट को और अधिक सिक्योर बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है. बता दें कि लंबे समय से वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्यवाही कर रहा है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद काम और तेज कर दिया गया है. साइबर सेल ने हैकरों का पता लगाकर वैधानिक कार्रवाई की भी बात कही है.

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

पहले भी हैक हो चुकी है वेबसाइट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश की ए-प्लस ग्रेड की यूनिवर्सिटी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट लगातार हैकरों के निशाने पर रहती है. यह पहला मौका नहीं है, जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक किया गया है. इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक किया जा चुका है. हालांकि उस दौरान किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट नहीं डाला गया था, केवल वेबसाइट को हैक कर उस पर कुछ कंटेंट को हटाया गया था. लेकिन इस बार हैकरों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.