ETV Bharat / city

Indore Crime News: रईसजादे ने सड़क पर बैठे डॉगी पर चढ़ाई कार, Video देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान - पीपुल्स फॉर एनिमल्स इंदौर

इंदौर में सड़क पर बैठे एक डॉगी को कार सवार ने रौंद दिया. मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य घटना के बाद थाने पहुंचे और कार चालक के खिलाफ आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस ने शिकायत पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Man Climbing car on dog in Indore) (Indore Crime News)

Man Climbing car on dog in Indore
रईसजादे ने सड़क पर बैठे कुत्ते पर चढ़ाई कार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:13 PM IST

इंदौर। सड़क पर बैठे एक डॉगी को कार सवार ने रौंदने की घटना सामने आई है, जानकारी के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य घटना के बाद थाने पहुंच गए और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने का आवेदन दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Man Climbing car on dog in Indore) (Indore Crime News)

रईसजादे ने सड़क पर बैठे डॉगी पर चढ़ाई कार

डॉगी को हल्की चोट: घटना शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर की है, यहां देर रात एक कार चालक सड़क पर बैठे डॉगी पर कार चढ़ा कर मारने की कोशिश करता नजर आया है. गनीमत रही कि, डॉगी को थोड़ी सी चोट आई. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की है.

पड़ोसी का कुत्ता भौंका तो शख्स ने मार दी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना सीसीटीवी में कैद : रईस जादे ने सड़क के बीचोबीच बैठे डॉगी पर कार चढ़ा दी, सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि डॉगी सड़क पर बैठा है. तभी वहां से एक कार आती है. वह धीरे-धीरे एक डॉगी की ओर बढ़ती है. क्लिप में ड्राइवर को जानबूझकर डॉगी को 'निशाना' बनाते देखा जा सकता है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है''.(Man Climbing car on dog in Indore) (Indore car mounted on a dog sitting on road)

इंदौर। सड़क पर बैठे एक डॉगी को कार सवार ने रौंदने की घटना सामने आई है, जानकारी के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य घटना के बाद थाने पहुंच गए और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने का आवेदन दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Man Climbing car on dog in Indore) (Indore Crime News)

रईसजादे ने सड़क पर बैठे डॉगी पर चढ़ाई कार

डॉगी को हल्की चोट: घटना शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर की है, यहां देर रात एक कार चालक सड़क पर बैठे डॉगी पर कार चढ़ा कर मारने की कोशिश करता नजर आया है. गनीमत रही कि, डॉगी को थोड़ी सी चोट आई. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की है.

पड़ोसी का कुत्ता भौंका तो शख्स ने मार दी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना सीसीटीवी में कैद : रईस जादे ने सड़क के बीचोबीच बैठे डॉगी पर कार चढ़ा दी, सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि डॉगी सड़क पर बैठा है. तभी वहां से एक कार आती है. वह धीरे-धीरे एक डॉगी की ओर बढ़ती है. क्लिप में ड्राइवर को जानबूझकर डॉगी को 'निशाना' बनाते देखा जा सकता है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है''.(Man Climbing car on dog in Indore) (Indore car mounted on a dog sitting on road)

Last Updated : Oct 14, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.