ETV Bharat / city

रिश्ते यूं तो खराब नहीं होते! मुंहबोले भाई-बहन ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत, जांच जारी

इंदौर (Indore) के विजय नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मालवीय नगर में रहने वाले मंहबोले भाई-बहन (Brother-Sister) ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. हालांकि दोनों के आत्महत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद पुलिस (Indore Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुंहबोले भाई-बहन ने खाया जहर
मुंहबोले भाई-बहन ने खाया जहर
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:52 PM IST

इंदौर(Indore)। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुंहबोले भाई-बहन (Brother-Sister) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दोनों बहन-भाई ने किस कारण से आत्महत्या (Suicide) की इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस (Indore Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों मृतकों के परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. पिछले 8 साल से रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर युवती अपने मुंहबोले भाई को राखी बांध रही थी.

टहलने की बात पर निकले बाहर और खाया जहर

दोनों मृतक इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहते थे. घटना के दिन दोनों भाई-बहन खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर घर से निकले थे. इसी दौरान उन्होंने जहर खा लिया. दोनों भाई-बहन की हालत जब जब परिजनों ने बिगड़ती देखी तो वह फौरन अस्पताल पहुंचे. लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

आठ साल से बांध रही थी राखी

मृतक युवक पिछले आठ साल से अपने मुंहबोले भाई को राखी बांध रही थी. इस बार भी जन्माष्टमी पर बहन ने राखी बांधी थी. लेकिन अचानक से दोनों भाई-बहन के रिश्ते में क्या ऐसी खटास आ गई कि उन्होंने एक साथ आत्महत्या कर ली, यह जांच का विषय है. दोनों के परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस की अहम गवाह की निर्मम हत्या, आरोपी ने पहले महिला का गला रेता फिर सिर पर पत्थर पटका

विजय नगर थाना इलाके में रहने वाले युवक-युवती ने अज्ञात जहर खाया था. जिसके बाद दोनों को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान रात करीब 2 बजे दोनों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मामले में कुछ स्पष्ट नहीं है. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-अशोक बुनकर, जांच अधिकारी, विजय नगर थाना

इंदौर(Indore)। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुंहबोले भाई-बहन (Brother-Sister) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दोनों बहन-भाई ने किस कारण से आत्महत्या (Suicide) की इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस (Indore Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों मृतकों के परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. पिछले 8 साल से रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर युवती अपने मुंहबोले भाई को राखी बांध रही थी.

टहलने की बात पर निकले बाहर और खाया जहर

दोनों मृतक इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहते थे. घटना के दिन दोनों भाई-बहन खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर घर से निकले थे. इसी दौरान उन्होंने जहर खा लिया. दोनों भाई-बहन की हालत जब जब परिजनों ने बिगड़ती देखी तो वह फौरन अस्पताल पहुंचे. लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

आठ साल से बांध रही थी राखी

मृतक युवक पिछले आठ साल से अपने मुंहबोले भाई को राखी बांध रही थी. इस बार भी जन्माष्टमी पर बहन ने राखी बांधी थी. लेकिन अचानक से दोनों भाई-बहन के रिश्ते में क्या ऐसी खटास आ गई कि उन्होंने एक साथ आत्महत्या कर ली, यह जांच का विषय है. दोनों के परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस की अहम गवाह की निर्मम हत्या, आरोपी ने पहले महिला का गला रेता फिर सिर पर पत्थर पटका

विजय नगर थाना इलाके में रहने वाले युवक-युवती ने अज्ञात जहर खाया था. जिसके बाद दोनों को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान रात करीब 2 बजे दोनों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मामले में कुछ स्पष्ट नहीं है. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-अशोक बुनकर, जांच अधिकारी, विजय नगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.