इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो केंद्रीय मंत्रियों का पीए बनकर अधिकारियों के साथ ठगी करता था. बदमाश आला अधिकारियों को फोन लगाकर उन्हें धमकाकर अपने काम कराता था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी कई मामलें दर्ज हैं. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर उसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द करेगी.
इंदौर क्राइम ब्रांच को दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी कि केंद्रीय मंत्रियों के पीए बनकर आला अधिकारियों को धमकाने वाले आरोपी की लोकेशन इंदौर के आसपास मिली है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को इंदौर के ग्वालटोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव साकेत कुमार बनकर एक आईएएस अफसर को फोन कर किसी के तबादले का काम करवाया था. जबकि उसने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पीए बनकर भी कॉल किए थे.
इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. लेकिन आरोपी दिल्ली से फरार हो गया था. इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसका नाम अभिषेक द्विवेदी है. पूछताछ के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा.