इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसने 7 दिन पहले ही लिव-इन में रहने वाली युवती के साथ शादी की थी. जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
लिव के दौरान युवती हुई गर्भवती: घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की है. यहां रहने वाले हरमल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. हरमल सिंह मुख्य रूप से बेटमा का रहने वाला था. बेटमा में रहने के दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती बड़वानी जिले में रहने वाली एक युवती से हो गई. धीरे—धीरे दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद युवक और युवती इंदौर में लिव-इन में रहने लगे. इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई. जिसके बाद युवक उसे छोड़कर अलग रहने लगा. युवती ने पूरे मामले की शिकायत बेटमा थाने पर की. पुलिस ने दोनों के परिवारों को बुलाया. जहां दोनों के बीच समझौता हो गया और वह फिर एक साथ रहने लगे. परिजनों ने युवती का गर्भपात भी करवा दिया. पिछले दिनों दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी.
शादी के बाद दोनों के परिजनों ने किया घर से बेदखल: युवक 12वीं की पढ़ाई कर रहा था. युवती के साथ रहने के लिए उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं युवती कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. बड़वानी में उनकी मां सरपंच के पद पर पदस्थ हैं. तकरीबन साल भर तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. जब उन दोनों ने शादी की तो दोनों के परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया था. युवक के परिजन ने उसे संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था. संभवत इसी के चलते वह डिप्रेशन में था. जिस वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पति का खून खौला, प्रेमी की हथौड़ा मारकर हत्या
डिप्रेशन में था युवक: परिजन के घर से निकालने के बाद दोनों भवर कुआं थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. युवक 12वीं तक पढ़ा था जिसके चलते उसके पास नौकरी नहीं थी. वहीं युवती कॉलेज की पढ़ाई करने के साथ ही एक निजी संस्थान में नौकरी भी करती थी और अपना और युवक का खर्च चलाती थी. बताया जा रहा है कि युवक के परिजन ने उसे बेटमा वापस आने के लिए मना कर दिया था.
युवक के पिता ने युवती पर लगाए आरोप: मृतक युवक के पिता ने युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि युवती उनके बेटे को काफी दिनों से परेशान कर रही थी. कभी भी थाने पर शिकायत कर बुलवा लेती थी. वह उसे घर में बंद कर नौकरी पर जाती थी. जिसके कारण उनका बेटा युवती से काफी परेशान हो गया था. उसने कई बार युवती के द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी. हर बार युवती विभिन्न तरह के आरोप लगाकर थाने पर पहुंच जाती थी. इसके चलते हमने भी बेटे से दूरी बना ली थी.(Youth commits suicide in Indore)