ETV Bharat / city

Indore News बकाया पेमेंट की मांग पर हंगामा, दिवालिया कंपनी के मालिक को पकड़कर पुलिस थाने पहुंचे श्रमिक

इंदौर में 700 से ज्यादा मजदूरों का वेतन और पीएफ नहीं देने के मामले में इंदौर के भंवरकुआं थाने पर कंपनी से जुड़े हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने कंपनी के मालिक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस कंपनी के कई राज्यों में दफ्तर हैं. पुलिस का कहना है कि कंपनी मालिक से इस बात पर करार हुआ है कि मजदूरों का पेमेंट 15 दिन के अंदर हो जाएगा. indore bankrupt company, worker demand due payment, inquiry company owner, PDLF company indore

worker demand due payment
बकाया पेमेंट की मांग पर हंगामा
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:03 PM IST

इंदौर। शहर के नौलक्खा स्थिति पीडीएलएफ कंपनी के दफ्तर के बाहर दलित नेता मनोज परमार के साथ कंपनी से जुड़े मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वालों में खरगोन जिले के कसरावद के मजदूर शामिल थे. उनका कहना है कि हमें 5 माह का वेतन और 31 माह का पीएफ नहीं मिला. उक्त कंपनी पहले इंदौर में थी, जिसका ऑफिस नौलक्खा और फैक्टरी देवगुराड़िया में था. इसके बाद यहां से ऑफिस व फैक्ट्री दोनों बंद कर दिया. इसके बाद अगली ब्रांच गोवा में डाली गई. वहां से दिवालिया होकर कंपनी का दफ्तर देहरादून खोला गया. इसके बाद यहां से भी बंद कर भुवनेश्वर और होशियारपुर में कंपनी खुली.

कई राज्यों में कंपनी के दफ्तर : अब कंपनी का दफ्तर राजस्थान में खोला गया है. आरोप है कि दवाई के इंजेक्शन से कुछ मजदूरों की मौत हो गई थी. अभी कंपनी कसरावद में चल रही थी. यहां भी बंद हो गई. मजदूरों का कहना है कि कंपनी के मालिक विनोद गुप्ता से भी वे लोग मिले. मालिक विनोद कह रहा है कि कंपनी में उसके पार्टनर मनोहर गुप्ता और आदित्य गुप्ता भी हैं. कंपनी में घाटे में चल रही है. इसके बाद सभी मजदूर विनोद को पकड़कर भंवरकुआं थाने पहुंचे. वहीं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मजदूरों को पैसे देने की बात मालिक से कही गई है और 15 दिनों में जितने भी मजदूरों का बकाया है, उन सभी को सौंपने की बात का करार हुआ है.

worker demand due payment
बकाया पेमेंट की मांग पर हंगामा

DAVV Indore वेतन नहीं मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने किया कुलपति कक्ष का घेराव, जमकर हुई बहस

मजदूरों को करार पर शक : फिलहाल इसके बाद भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब देखना ये है कि आगे पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. संभावना जताई जा रही है कि कंपनी के दफ्तर कई जगहों पर खुले हुए हैं, इन सभी स्थानों पर पुलिस जाकर जांच कर सकती है. मजदूरों ने आशंका जताई है कि कंपनी के मालिक फरार हो सकते हैं. मजदूरों को इस बात पर भी संदेह है कि करार के मुताबिक उनका पेमेंट हो पाएगा. indore bankrupt company, worker demand due payment, inquiry company owner

इंदौर। शहर के नौलक्खा स्थिति पीडीएलएफ कंपनी के दफ्तर के बाहर दलित नेता मनोज परमार के साथ कंपनी से जुड़े मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वालों में खरगोन जिले के कसरावद के मजदूर शामिल थे. उनका कहना है कि हमें 5 माह का वेतन और 31 माह का पीएफ नहीं मिला. उक्त कंपनी पहले इंदौर में थी, जिसका ऑफिस नौलक्खा और फैक्टरी देवगुराड़िया में था. इसके बाद यहां से ऑफिस व फैक्ट्री दोनों बंद कर दिया. इसके बाद अगली ब्रांच गोवा में डाली गई. वहां से दिवालिया होकर कंपनी का दफ्तर देहरादून खोला गया. इसके बाद यहां से भी बंद कर भुवनेश्वर और होशियारपुर में कंपनी खुली.

कई राज्यों में कंपनी के दफ्तर : अब कंपनी का दफ्तर राजस्थान में खोला गया है. आरोप है कि दवाई के इंजेक्शन से कुछ मजदूरों की मौत हो गई थी. अभी कंपनी कसरावद में चल रही थी. यहां भी बंद हो गई. मजदूरों का कहना है कि कंपनी के मालिक विनोद गुप्ता से भी वे लोग मिले. मालिक विनोद कह रहा है कि कंपनी में उसके पार्टनर मनोहर गुप्ता और आदित्य गुप्ता भी हैं. कंपनी में घाटे में चल रही है. इसके बाद सभी मजदूर विनोद को पकड़कर भंवरकुआं थाने पहुंचे. वहीं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मजदूरों को पैसे देने की बात मालिक से कही गई है और 15 दिनों में जितने भी मजदूरों का बकाया है, उन सभी को सौंपने की बात का करार हुआ है.

worker demand due payment
बकाया पेमेंट की मांग पर हंगामा

DAVV Indore वेतन नहीं मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने किया कुलपति कक्ष का घेराव, जमकर हुई बहस

मजदूरों को करार पर शक : फिलहाल इसके बाद भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब देखना ये है कि आगे पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. संभावना जताई जा रही है कि कंपनी के दफ्तर कई जगहों पर खुले हुए हैं, इन सभी स्थानों पर पुलिस जाकर जांच कर सकती है. मजदूरों ने आशंका जताई है कि कंपनी के मालिक फरार हो सकते हैं. मजदूरों को इस बात पर भी संदेह है कि करार के मुताबिक उनका पेमेंट हो पाएगा. indore bankrupt company, worker demand due payment, inquiry company owner

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.