ETV Bharat / city

Indore Garba Pandal: गरबा पंडाल के बाहर बजरंग दल ने किए युवकों के आईडी चेक, गैर हिन्दू युवक को पुलिस के सामने पीटा

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित गरबा पांडाल के बाहर बजरंग दल ने युवकों ने आईडी चेक किए और इस दौरान एक युवक गैर हिंदू मिला तो पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. (Bajrang Dal ID checked outside Garba pandal) (Bajrang Dal beaten up Non Hindu boy)

Bajrang dal gave warning Entry of Muslims
Bajrang dal gave warning Entry of Muslims
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 9:59 AM IST

इंदौर। शहर में बजरंग दल ने पिछले दिनों गरबा पांडाल के आयोजकों को सख्त चेतावनी दी थी कि आईडी कार्ड देखने के बाद ही युवकों को गरबा पांडाल के अंदर प्रवेश दिया जाए. लेकिन उसके बाद भी इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े गरबा पांडाल में बिना आईडी चेक किए ही युवकों को एंट्री दी जा रही है. इसी सिलसिले में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित गरबा पांडाल के बाहर बजरंग दल ने युवकों ने आईडी चेक किए और इस दौरान गैर हिंदू मिले युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया.

बजरंग दल ने गरबा में आए गैर हिंदू युवक को पीटा

बजरंग दल ने संभाला मोर्चा: इंदौर के बजरंग दल ने खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद इंदौर के प्रतिष्ठित गरबा पंडाल अभिव्यक्ति गरबे के बाहर युवकों के आईडी कार्ड चेक किए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश भी दी, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह कहना था कि गृह मंत्री के निर्देश के बाद भी आयोजकों के द्वारा आईडी चेक क्यों नहीं की जा रही है. इसके बाद जब आयोजक से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बात की तो उन्होंने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए पंडालों के बाहर आईडी चेक किए. इस दौरान एक युवक गैर हिंदू मिला तो पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया और गाड़ी में बैठाकर थाने रवाना किया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को सद्बुद्धि के लिए मेन गेट पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.

MP में गरबा पर घमासान, बजरंगियों ने पकड़े 7 गैर हिंदू युवक, मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा

गरबा पंडालों में किये आईडी चेक: इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजरंग दल के लोगों को समझाइश दी उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से रवाना हुए. लेकिन इसके बाद भी बजरंग दल ने इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते हुए अन्य गरबा पंडालों पर भी आईडी चेक किए. बता दें काफी दिनों से बजरंग दल के कार्यकर्ता चेतावनी दे रहे थे लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया और शुक्रवार रात 8 बजे अपने हाथों में लट्ठ लिए इंदौर की सड़कों पर उतर गए.

मुस्लिम युवकों का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित: इंदौर के शहर काजी इशरत अली खान ने मुस्लिम युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश को वर्जित बताया है. उन्होंने कहा मुस्लिम समुदाय में अनावश्यक ही गरबा करने अथवा इस तरह के कार्यक्रमों में जाना वर्जित किया गया है. लेकिन फिर भी कुछ अनपढ़ जाहिल लोग इस तरह की गलतियां कर रहे हैं. जिन्हें नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने कहा कुछ मस्जिदों से भी इस तरह की अपील की गई है लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो उचित नहीं है.

(Garba Celebration Indore) (Indore Garba Pandal) (Bajrang Dal ID checked outside Garba pandal) (Bajrang Dal beaten up Non Hindu boy) (Bajrang dal gave warning Entry of Muslims)

इंदौर। शहर में बजरंग दल ने पिछले दिनों गरबा पांडाल के आयोजकों को सख्त चेतावनी दी थी कि आईडी कार्ड देखने के बाद ही युवकों को गरबा पांडाल के अंदर प्रवेश दिया जाए. लेकिन उसके बाद भी इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े गरबा पांडाल में बिना आईडी चेक किए ही युवकों को एंट्री दी जा रही है. इसी सिलसिले में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित गरबा पांडाल के बाहर बजरंग दल ने युवकों ने आईडी चेक किए और इस दौरान गैर हिंदू मिले युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया.

बजरंग दल ने गरबा में आए गैर हिंदू युवक को पीटा

बजरंग दल ने संभाला मोर्चा: इंदौर के बजरंग दल ने खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद इंदौर के प्रतिष्ठित गरबा पंडाल अभिव्यक्ति गरबे के बाहर युवकों के आईडी कार्ड चेक किए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश भी दी, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह कहना था कि गृह मंत्री के निर्देश के बाद भी आयोजकों के द्वारा आईडी चेक क्यों नहीं की जा रही है. इसके बाद जब आयोजक से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बात की तो उन्होंने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए पंडालों के बाहर आईडी चेक किए. इस दौरान एक युवक गैर हिंदू मिला तो पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया और गाड़ी में बैठाकर थाने रवाना किया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को सद्बुद्धि के लिए मेन गेट पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.

MP में गरबा पर घमासान, बजरंगियों ने पकड़े 7 गैर हिंदू युवक, मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा

गरबा पंडालों में किये आईडी चेक: इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजरंग दल के लोगों को समझाइश दी उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से रवाना हुए. लेकिन इसके बाद भी बजरंग दल ने इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते हुए अन्य गरबा पंडालों पर भी आईडी चेक किए. बता दें काफी दिनों से बजरंग दल के कार्यकर्ता चेतावनी दे रहे थे लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया और शुक्रवार रात 8 बजे अपने हाथों में लट्ठ लिए इंदौर की सड़कों पर उतर गए.

मुस्लिम युवकों का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित: इंदौर के शहर काजी इशरत अली खान ने मुस्लिम युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश को वर्जित बताया है. उन्होंने कहा मुस्लिम समुदाय में अनावश्यक ही गरबा करने अथवा इस तरह के कार्यक्रमों में जाना वर्जित किया गया है. लेकिन फिर भी कुछ अनपढ़ जाहिल लोग इस तरह की गलतियां कर रहे हैं. जिन्हें नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने कहा कुछ मस्जिदों से भी इस तरह की अपील की गई है लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो उचित नहीं है.

(Garba Celebration Indore) (Indore Garba Pandal) (Bajrang Dal ID checked outside Garba pandal) (Bajrang Dal beaten up Non Hindu boy) (Bajrang dal gave warning Entry of Muslims)

Last Updated : Oct 1, 2022, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.