ETV Bharat / city

Indore Youth Hanged: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कब्जा करने वाले ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:22 PM IST

इंदौर में अतिक्रण हटाने की कार्रवाई करने पहंची टीम को एक युवक ने चुनौती दे दी है. जैसे ही अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने लगे वैसे ही युवक एक बिल्डिंग पर चढ़कर फांसी के फंदे से लटक गया. गनीमत रही कि मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक को फंदे से अलग कर उसे अस्पताल पहुंचाया, यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Indore Youth Hanged
फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा था. जिस जगह पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची. वहां पर रहने वाले एक युवक ने टीम को देखते ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक सामने बनी एक बिल्डिंग पर चढ़ गया और खुद को फांसी लगा ली. घटना के वक्त मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे समय रहते नीचे उतारा और घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कब्जा करने वाले ने लगाई फांसी

नाले पर बना है तबेला: मामला खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लौर खुर्द का है. यहां रहने वाले युवक का नाम दिनेश जाट है. गांव में नाले पर उसने तबेला बना रखा है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से गांव जलमग्न हो गया. रहवासियों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम यहां नाले पर हुआ अतिक्रमण हटाने पहुंची. वहीं कुछ रहवासी दिनेश के पक्ष में थे जबकि बड़ी संख्या में लोग नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के पक्ष में थे.

अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाथ ठेले वाले की जमकर पिटाई, SDM से लगाई न्याय की गुहार

सामने आया घटना का वीडियो: जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो दिनेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना कैसे हुई, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने युवक को रोकने की कोशिश क्यों नहीं कि इस संबंध में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें युवक बिल्डिंग पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा लगाता नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच जारी है.

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा था. जिस जगह पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची. वहां पर रहने वाले एक युवक ने टीम को देखते ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक सामने बनी एक बिल्डिंग पर चढ़ गया और खुद को फांसी लगा ली. घटना के वक्त मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे समय रहते नीचे उतारा और घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कब्जा करने वाले ने लगाई फांसी

नाले पर बना है तबेला: मामला खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लौर खुर्द का है. यहां रहने वाले युवक का नाम दिनेश जाट है. गांव में नाले पर उसने तबेला बना रखा है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से गांव जलमग्न हो गया. रहवासियों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम यहां नाले पर हुआ अतिक्रमण हटाने पहुंची. वहीं कुछ रहवासी दिनेश के पक्ष में थे जबकि बड़ी संख्या में लोग नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के पक्ष में थे.

अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाथ ठेले वाले की जमकर पिटाई, SDM से लगाई न्याय की गुहार

सामने आया घटना का वीडियो: जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो दिनेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना कैसे हुई, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने युवक को रोकने की कोशिश क्यों नहीं कि इस संबंध में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें युवक बिल्डिंग पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा लगाता नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच जारी है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.