ETV Bharat / city

नकली आइल बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में माल जब्त - indore illegal oil business flourishing

इंदौर क्राइम ब्रांच और भवर कुआं थाना पुलिस (Big Action of Police and Crime Branch) ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली तेल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही भारी मात्रा में तेल सहित स्टीकर, लेबर जब्त ​कर लिए हैं. मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

Fake oil factory busted
इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 2:51 PM IST

इंदौर। मिलावटखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस एक्शन मूड में है. आए दिन मिलावटखोर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान की मार्केट में सप्लाई करते हैं. इसी गड़बड़झाले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी आयल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल स्टीकर सहित आईल जब्त कर लिया. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

इंदौर में नकली आइल बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड

पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच को खबरी से सूचना मिली कि भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा के साहू कंपाउंड के गोडाउन में ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर सस्ते दामों में आईल बेचा जा रहा है. इससे कंपनी को ना सिर्फ आर्थिक नुकसान हो रहा है और निर्माता कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है बल्कि राज्य शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है. सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने भवर कुआं पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोडाउन पर छापा. जहां भारी मात्रा में मिलावटी आईल रखा मिला. फैक्ट्री में एचपी जैसी ब्रांडेड कंपनियों के तेल में कच्चा आइल और कलर मिलाकर तैयार हो रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक कपिल कल्याणी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

भारी मात्रा में माल जब्त

गोडाउन से 3 हजार लीटर कच्चा आइल जब्त हुआ है. साथ एचपी कंपनी के नाम से नकली सील, 400 लीटर मिलावटी आईल एवं विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के लेबल स्टीकर व पैकिंग मशीन, आईल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन भी बरामद की गई हैं. जब्त माल की कीमत 7 लाख से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि मिलावटी आईल, ब्रांडेड कंपनियों के लेबल और स्टीकर कहां से लाए जाते थे.

धड़ल्ले से जारी है मिलावट

पुलिस इस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने कई ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई मिलावटी पदार्थ जब्त किए हैं. लेकिन उसके बाद भी शहर में लगातार इस तरह का काम जारी है. इस पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है.

इंदौर। मिलावटखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस एक्शन मूड में है. आए दिन मिलावटखोर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान की मार्केट में सप्लाई करते हैं. इसी गड़बड़झाले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी आयल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल स्टीकर सहित आईल जब्त कर लिया. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

इंदौर में नकली आइल बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड

पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच को खबरी से सूचना मिली कि भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा के साहू कंपाउंड के गोडाउन में ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर सस्ते दामों में आईल बेचा जा रहा है. इससे कंपनी को ना सिर्फ आर्थिक नुकसान हो रहा है और निर्माता कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है बल्कि राज्य शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है. सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने भवर कुआं पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोडाउन पर छापा. जहां भारी मात्रा में मिलावटी आईल रखा मिला. फैक्ट्री में एचपी जैसी ब्रांडेड कंपनियों के तेल में कच्चा आइल और कलर मिलाकर तैयार हो रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक कपिल कल्याणी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

भारी मात्रा में माल जब्त

गोडाउन से 3 हजार लीटर कच्चा आइल जब्त हुआ है. साथ एचपी कंपनी के नाम से नकली सील, 400 लीटर मिलावटी आईल एवं विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के लेबल स्टीकर व पैकिंग मशीन, आईल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन भी बरामद की गई हैं. जब्त माल की कीमत 7 लाख से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि मिलावटी आईल, ब्रांडेड कंपनियों के लेबल और स्टीकर कहां से लाए जाते थे.

धड़ल्ले से जारी है मिलावट

पुलिस इस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने कई ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई मिलावटी पदार्थ जब्त किए हैं. लेकिन उसके बाद भी शहर में लगातार इस तरह का काम जारी है. इस पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.