ETV Bharat / city

IIM Indore TU Dublin : आईआईएम इंदौर ने टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन के साथ तीन साल का MOU, स्टूडेंट-फैकल्टी एक साथ करेंगे काम

आईआईएम इंदौर ने आयरलैंड की पहली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन के साथ एमओयू साइन किया है. यह mou दोनों शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए मूल्यवान होगा. जिससे उन्हें एक साथ आने सीखने और विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने का मौका मिलेगा. (IIM Indore TU Dublin MOU)

MOU of IIM Indore from TU Dublin
आईआईएम इंदौर का टीयू डबलिन के साथ एमओयू
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 3:57 PM IST

इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन (टीयू डबलिन) के साथ करार किया है. समझौता ज्ञापन पर आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Prof. Himanshu Rai) और टीयू डबलिन के प्रेसिडेंट प्रो. डेविड फिट्ज पैट्रिक (Prof. David Fitz Patrick) ने हस्ताक्षर किए हैं. इस एमओयू का उद्देश्य आपसी हित के शैक्षणिक क्षेत्रों में संयुक्त गतिविधियों का विकास करना है. बता दें कि IIM इंदौर का उद्देश्य अपने स्टूडेंट्स को रिलेवेंट सब्जेक्ट, फैकल्टी और स्टाफ को सीखने और विकास के अवसर देना हैं.

दोनों संस्थान के शिक्षक और छात्रों को मिलेगा फायदा: आईआईएम (Indian Institute Of Management) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Pro Himanshu Rai) ने MOU (Memorandum of Understanding) को लेकर कहा कि ''आयरलैंड के पहले तकनीकी विश्वविद्यालय टीयू डबलिन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके खुशी हो रही है. यह IIM Indore TU Dublin MOU दोनों शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए मूल्यवान होगा. इनमें व्याख्यान आयोजित करना संगोष्ठी आयोजित करना अकादमिक सामग्री का आदान-प्रदान करना और वैश्विक दर्शकों के लिए अध्ययन और ऑनलाइन सीखने के कार्यक्रमों को विकसित और वितरित करना शामिल होगा''.

Indore IIM World Champion: 105 यूनिवर्सिटी को हराकर इंदौर आईआईएम ने जीता IMA स्टूडेंट केस कम्पटीशन

तीन वर्षों के लिए हुआ MOU: प्रो. पैट्रिक ने कहा कि ''यह MOU दोनों संस्थानों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा. उन्हें गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में पारस्परिक रूप से लाभकारी कार्यक्रम आयोजित करने में मददगार होगा. यह तीन वर्षों के लिए होगा. यह भारत का दूसरा आईआईएम है जिसने ट्रिपल क्राउन प्राप्त किया है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में विभिन्न व्याख्यानों, सेमिनारों, कार्यशालाओं आदि का आयोजन करने से दोनों संस्थानों के हितधारकों को एक साथ सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा''.

(MOU of IIM Indore from TU Dublin)

इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन (टीयू डबलिन) के साथ करार किया है. समझौता ज्ञापन पर आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Prof. Himanshu Rai) और टीयू डबलिन के प्रेसिडेंट प्रो. डेविड फिट्ज पैट्रिक (Prof. David Fitz Patrick) ने हस्ताक्षर किए हैं. इस एमओयू का उद्देश्य आपसी हित के शैक्षणिक क्षेत्रों में संयुक्त गतिविधियों का विकास करना है. बता दें कि IIM इंदौर का उद्देश्य अपने स्टूडेंट्स को रिलेवेंट सब्जेक्ट, फैकल्टी और स्टाफ को सीखने और विकास के अवसर देना हैं.

दोनों संस्थान के शिक्षक और छात्रों को मिलेगा फायदा: आईआईएम (Indian Institute Of Management) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Pro Himanshu Rai) ने MOU (Memorandum of Understanding) को लेकर कहा कि ''आयरलैंड के पहले तकनीकी विश्वविद्यालय टीयू डबलिन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके खुशी हो रही है. यह IIM Indore TU Dublin MOU दोनों शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए मूल्यवान होगा. इनमें व्याख्यान आयोजित करना संगोष्ठी आयोजित करना अकादमिक सामग्री का आदान-प्रदान करना और वैश्विक दर्शकों के लिए अध्ययन और ऑनलाइन सीखने के कार्यक्रमों को विकसित और वितरित करना शामिल होगा''.

Indore IIM World Champion: 105 यूनिवर्सिटी को हराकर इंदौर आईआईएम ने जीता IMA स्टूडेंट केस कम्पटीशन

तीन वर्षों के लिए हुआ MOU: प्रो. पैट्रिक ने कहा कि ''यह MOU दोनों संस्थानों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा. उन्हें गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में पारस्परिक रूप से लाभकारी कार्यक्रम आयोजित करने में मददगार होगा. यह तीन वर्षों के लिए होगा. यह भारत का दूसरा आईआईएम है जिसने ट्रिपल क्राउन प्राप्त किया है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में विभिन्न व्याख्यानों, सेमिनारों, कार्यशालाओं आदि का आयोजन करने से दोनों संस्थानों के हितधारकों को एक साथ सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा''.

(MOU of IIM Indore from TU Dublin)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.