ETV Bharat / city

Ramdhun Controversy: रामधुन से आएगी स्वच्छता ! कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस ने बताया नौटंकी

ग्वालियर शहर से गंदगी हटाने के लिए नगर निगम नई तैयारी कर रहा है. (ramdhun on door in Gwalior)जो लोग बाहर कचरा फेंकेंगे उनके घरों के आगे रामधुन गाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने भजन मंडली भी तैयार कर ली है.

ramdhun gwalior nagar nigam
रामधुन से होगा बेड़ा पार !
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:11 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर है. अब जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी एक साथ बैठकर शहर को (ramdhun on door in Gwalior) सफाई में अव्वल बनाने के लिए मंथन कर रहे हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी एक अनोखा प्रयोग करने जा रहे हैं. अब शहर के लोग कचरा गाड़ी के बजाय बाहर कचरा फेंकेंगे तो स्वच्छता के प्रति सद्बुद्धि लाने के लिए उनके घर के सामने भजन मंडली ढोल मजीरा के साथ दिनभर रामधुन गाएगी.

कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस बोली-नाटक नौटंकी की सरकार से यही उम्मीद

घर के बाहर कचरा फेंका, तो बजेंगे ढोल नगाड़े

नगर निगम नन्हें छात्रों की टीम भी तैयार कर रहा है, जो कचरा फैलाने वालों को जागरूक करेगी और लोगों को स्वच्छता की जानकारी देगी. इसके लिए शहर के हर वार्ड और मोहल्ले में स्वच्छता टीम जाएगी. वहां पर जानकारी जुटाई जाएगी कि कौन सड़क पर कचरा फेंक रहा है. किस गली मोहल्ले में कचरा पड़ा हुआ है. इसी को लेकर ग्वालियर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने बैठक ली. नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि लोगों के घरों से 100% कचरा कलेक्शन किया जाएगा.

नाटक-नौटंकी की सरकार है-कांग्रेस

अधिकारियों के इस नए नवाचार को लेकर अब सियासत भी होने लगी है. कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है कि शिवराज सरकार के मंत्री और अधिकारी लोगों की समस्या सुनने की बजाय अब नाटक नौटंकी कर रहे हैं (Ramdhun Controversy). मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन नहीं बल्कि अब भजन कीर्तन चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन अब लोगों के घर जा-जाकर भजन कीर्तन करेगा, तो लोग भी अब समस्याओं को अधिकारी को सुनाने (gwalior nagar nigam new experiment for cleanliness)के लिए उनके ऑफिस में आकर भजन-कीर्तन करेंगे.

शिकंजे में घूसखोर: बालाघाट में समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की काली कमाई आई सामने

रामधुन से होगा बेड़ा पार

कई सालों से ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ रहा है. पिछले साल ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में 12वें पायदान पर था. लेकिन अभी हाल में ही साल 2021 की स्वच्छता रैंकिंग में नीचे खिसक कर 15वें नंबर पर पहुंच (gwalior ranking in swachh survey)गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर की हर गली मोहल्ले में कचरे का कलेक्शन नहीं हो पा रहा है. उम्मीद है कि जिला प्रशासन और नगर निगम की इस नई पहल से शहर की स्वच्छता रैंकिंग में कुछ सुधार होगा.

(ramdhun se swakshata)

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर है. अब जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी एक साथ बैठकर शहर को (ramdhun on door in Gwalior) सफाई में अव्वल बनाने के लिए मंथन कर रहे हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी एक अनोखा प्रयोग करने जा रहे हैं. अब शहर के लोग कचरा गाड़ी के बजाय बाहर कचरा फेंकेंगे तो स्वच्छता के प्रति सद्बुद्धि लाने के लिए उनके घर के सामने भजन मंडली ढोल मजीरा के साथ दिनभर रामधुन गाएगी.

कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस बोली-नाटक नौटंकी की सरकार से यही उम्मीद

घर के बाहर कचरा फेंका, तो बजेंगे ढोल नगाड़े

नगर निगम नन्हें छात्रों की टीम भी तैयार कर रहा है, जो कचरा फैलाने वालों को जागरूक करेगी और लोगों को स्वच्छता की जानकारी देगी. इसके लिए शहर के हर वार्ड और मोहल्ले में स्वच्छता टीम जाएगी. वहां पर जानकारी जुटाई जाएगी कि कौन सड़क पर कचरा फेंक रहा है. किस गली मोहल्ले में कचरा पड़ा हुआ है. इसी को लेकर ग्वालियर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने बैठक ली. नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि लोगों के घरों से 100% कचरा कलेक्शन किया जाएगा.

नाटक-नौटंकी की सरकार है-कांग्रेस

अधिकारियों के इस नए नवाचार को लेकर अब सियासत भी होने लगी है. कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है कि शिवराज सरकार के मंत्री और अधिकारी लोगों की समस्या सुनने की बजाय अब नाटक नौटंकी कर रहे हैं (Ramdhun Controversy). मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन नहीं बल्कि अब भजन कीर्तन चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन अब लोगों के घर जा-जाकर भजन कीर्तन करेगा, तो लोग भी अब समस्याओं को अधिकारी को सुनाने (gwalior nagar nigam new experiment for cleanliness)के लिए उनके ऑफिस में आकर भजन-कीर्तन करेंगे.

शिकंजे में घूसखोर: बालाघाट में समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की काली कमाई आई सामने

रामधुन से होगा बेड़ा पार

कई सालों से ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ रहा है. पिछले साल ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में 12वें पायदान पर था. लेकिन अभी हाल में ही साल 2021 की स्वच्छता रैंकिंग में नीचे खिसक कर 15वें नंबर पर पहुंच (gwalior ranking in swachh survey)गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर की हर गली मोहल्ले में कचरे का कलेक्शन नहीं हो पा रहा है. उम्मीद है कि जिला प्रशासन और नगर निगम की इस नई पहल से शहर की स्वच्छता रैंकिंग में कुछ सुधार होगा.

(ramdhun se swakshata)

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.