ETV Bharat / city

Governor Mangubhai Patel देश की स्वतंत्रता में जनजाति नायकों की महती भूमिका, बोले-मंगूभाई, अपने क्रांतिकारियों के बारे में जाने युवा

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह चमकती दुनियां के सितारों के बजाय रीयल हीरों के बारे में जाने. उनका इशारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले जनजाति के नायकों की ओर था. मात्र 25 वर्ष की उम्र में बिरसा मुंडा को अपने कामों के चलते भगवान के उपनाम से जाना जाता है. युवाओं को इनके आचरण से प्रेरणा लेने की जरूरत है. (indore governor mangubhai patel) (mangubhai said important role of tribal heroes)

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:42 PM IST

mangubhai said important role of tribal heroes
देश की स्वतंत्रता में जनजाति नायकों की महती भूमिका

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यहां एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसमें जननायकों से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सचिव अलका तिवारी कुलपति डॉक्टर रेणु जैन रजिस्ट्रार अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग शामिल हुए. (mangubhai said important role of tribal heroes)

MP Governor Vidisha : राज्यपाल मंगूभाई पटेल बोले - मैंने ऐसी गरीबी देखी, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते

जनजाति नायकों ने देश के लिए न्योछावर किये अपने प्राणः राष्ट्रीय जनजाति आयोग और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में जननायकओं की भूमिका अभूतपूर्व रही है. हालांकि इनकी भूमिका का उल्लेख इतिहास में दर्ज नहीं है. परंतु आज अगर हम इतिहास को समझेंगे और खोजेगे तो जननायकों की भूमिका समझ आएगी. जब-जब देश की सुरक्षा पर संकट आया जनजाती समाज ने अपने शौर्य और बलिदान से राष्ट्र की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. (indore tribal heroes independence of the country)

फिल्मी नहीं असल हीरो के इतिहास को जाने युवाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वतंत्रता नायकों से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि इन जननायकों ने स्वतंत्रता में महती भूमिका निभाई है. बिरसा मुंडा हो या टंट्या मामा इन्होंने जनजाति समुदाय के साथ देश के लिए अहम भूमिका निभाई है. आज हमें जरूरत है कि हम इन महान नायकों के जीवन से रूबरू होकर अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लें. राज्यपाल मंगू भाई पटेल कहा कि 25 वर्ष की उम्र में बिरसा मुंडा को अपने कामों के चलते भगवान के उपनाम से जाना जाता है. परंतु आज 25 वर्ष का युवा केवल विराट कोहली, शाहरुख खान जैसे नामों को जानता है ना कि इन क्रांतिकारियों को. आज जरूरत है कि हम इन महान नायकों को जाने समझे और उनके आदर्शों पर आगे बढ़े. बोले शेरों का इतिहास शेरों द्वारा ही लिखा जाता है. इतिहास में कुछ चीजें शामिल नहीं की गई है. आज हमें जरूरत है उन चीजों को दर्ज करने की. (indore governor mangubhai patel) (mangubhai said important role of tribal heroes)

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यहां एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसमें जननायकों से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सचिव अलका तिवारी कुलपति डॉक्टर रेणु जैन रजिस्ट्रार अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग शामिल हुए. (mangubhai said important role of tribal heroes)

MP Governor Vidisha : राज्यपाल मंगूभाई पटेल बोले - मैंने ऐसी गरीबी देखी, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते

जनजाति नायकों ने देश के लिए न्योछावर किये अपने प्राणः राष्ट्रीय जनजाति आयोग और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में जननायकओं की भूमिका अभूतपूर्व रही है. हालांकि इनकी भूमिका का उल्लेख इतिहास में दर्ज नहीं है. परंतु आज अगर हम इतिहास को समझेंगे और खोजेगे तो जननायकों की भूमिका समझ आएगी. जब-जब देश की सुरक्षा पर संकट आया जनजाती समाज ने अपने शौर्य और बलिदान से राष्ट्र की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. (indore tribal heroes independence of the country)

फिल्मी नहीं असल हीरो के इतिहास को जाने युवाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वतंत्रता नायकों से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि इन जननायकों ने स्वतंत्रता में महती भूमिका निभाई है. बिरसा मुंडा हो या टंट्या मामा इन्होंने जनजाति समुदाय के साथ देश के लिए अहम भूमिका निभाई है. आज हमें जरूरत है कि हम इन महान नायकों के जीवन से रूबरू होकर अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लें. राज्यपाल मंगू भाई पटेल कहा कि 25 वर्ष की उम्र में बिरसा मुंडा को अपने कामों के चलते भगवान के उपनाम से जाना जाता है. परंतु आज 25 वर्ष का युवा केवल विराट कोहली, शाहरुख खान जैसे नामों को जानता है ना कि इन क्रांतिकारियों को. आज जरूरत है कि हम इन महान नायकों को जाने समझे और उनके आदर्शों पर आगे बढ़े. बोले शेरों का इतिहास शेरों द्वारा ही लिखा जाता है. इतिहास में कुछ चीजें शामिल नहीं की गई है. आज हमें जरूरत है उन चीजों को दर्ज करने की. (indore governor mangubhai patel) (mangubhai said important role of tribal heroes)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.