ETV Bharat / city

Baha India Car Race : बाहा इंडिया में गर्ल्स गैंग का धमाल, आधे से भी कम बजट में लड़कियों ने बना दी अपनी एटीवी - car race in indore

बाहा में पिछले साल की तरह इस साल भी गर्ल्स की दो ही टीमों ने हिस्सा लिया. इवेंट में पहली बार आंध्रप्रदेश और पुणे की गर्ल्स टीम ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इवेंट द्वारा निर्धारित राशि से भी कम में अपनी एटीवी कार तैयार की है. (Baha India Car Race in Indore) (Girls team in Baha India Car Race)

Girls gang rock in Baha India Car Race
बहा इंडिया कार रेस में लड़कियों का गैंग रॉक
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:49 PM IST

इंदौर। दुनिया के हर सेक्टर में अपने हुनर का जलवा बिखेरती हुई नारी शक्ति अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बढ़ती चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है. इसके साथ ही वे स्वदेशी सुपर कारें बनाने को भी तैयार हैं. इसकी झलक इंदौर के पीथमपुर में आयोजित बाहा इंडिया कार रेसिंग में देखने को मिली. यहां लड़कियां अपनी सेल्फमेड कारें दौड़ा रही हैं. वहीं इस कार्यक्रम में देश के भविष्य की सुनहरी तकदीर लिखने वाले भावी इंजीनियर्स जुटे हुए हैं. इनके साथ ही यहां पर ऑटोमेटिव इंडस्ट्री के दिग्गज भी मौजूद हैं. बाहा एएसई के 15वें संस्करण के तीसरे दिन कई टीमों ने टेक्निकल इंस्पेक्शन पूरा करने के बाद अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.

81 टीम इस प्रतियोगिता में हैं शामिल: बाहा में तीसरे दिन 81 टीम में से लगभग 30 टीमों ने ब्रेक टेस्ट, एक्सलरेशन टेस्ट और वेट पुलिंग टेस्ट में हिस्सा लिया. वहीं बची हुई टीमें लगातार टेक्निकल इंस्पेक्शन में पास होने की जद्दोजहद करती नजर आई. टीआई के दौरान कुछ टीमें तो ऐसी भी थीं जिन्हें स्पेशल टीम द्वारा 4 से 5 बार व्हीकल में सुधार करने के लिए भेजा गया. यह पहला मौका है जब ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए चैलेंज और भविष्य आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए लड़कियां आगे आईं हैं. इन कारों को तैयार करने के लिए यहां आंध्र प्रदेश और पुणे की गर्ल्स कठोर पैमानों पर टेस्टिंग कर रही हैं. 2 साल के बाद हो रहे इस आयोजन में 80 में से आंध्र प्रदेश और पुणे की 2 टीम ऐसी है जिसमें छात्राएं अपनी अपनी एटीवी कार बनाकर लाई हैं.

बहा इंडिया कार रेस में लड़कियों का गैंग रॉक

इन पैरामीटर पर चेक होती है एटीवी कार: पीथमपुर के जिस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर देश विदेश की कार कंपनियां अपनी कारों की स्पीड टेस्ट करती हैं, वहीं पर भविष्य के नए ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की कारें पांच कठिन दौर से गुजरती हैं. जिसमें सेफ्टी चेक के साथ टेक्निकल इंस्पेक्शन होता है. इसके अलावा ब्रेक टेस्टिंग, एक्सप्लेनेशन, सस्पेंशन, एंडोरेंस समेत अन्य टेस्टिंग होती है. इसके साथ ही इनोवेशन टेस्ट डिजाइन इंस्पेक्शन गो ग्रीन इवेंट और पीयूसी चेकिंग मौके पर ही की जाती है. इसके बाद कार की टेस्टिंग और ड्राइविंग के विभिन्न पैमानों के आधार पर संबंधित टीमों के बीच मार्किंग होती है, जो टीमें विजेता रहती हैं उन्हें इवेंट के आखिरी दिन पुरस्कार दिया जाता है.

पहली बार आंध्रा और पुणे की गर्ल्स टीम: इवेंट में पहली बार आंध्रप्रदेश और पुणे की गर्ल्स टीम (Girls team in BAHA india indore car race) हिस्सा ले रही हैं. आंध्रा की टीम जीवा रेसर (Jiva racer Team) में श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमंस भीमावरम (Sri Vishnu Engineering College for Women Bhimavaram) की 15 मेंबर के साथ दो फैकेल्टी हैं, जिन्होंने इवेंट द्वारा निर्धारित राशि से भी कम में अपनी एटीवी कार तैयार की है. इन्हें इंजन के विभिन्न पैरामीटर के हिसाब से चेक किया गया है. हालाकी इंदौर के बाद अगला आयोजन बेंगलुरु में होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ओर मैकेनिकल मापदंडों के आधार पर नए सिरे से इवेंट आयोजित होगा.

एकेडमिक नॉलेज से ज्यादा जरूरी फील्ड: बाहा इंडिया के इस आयोजन में हिस्सा ले रही छात्राओं का मानना है कि, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एकेडमिक नॉलेज से ज्यादा फील्ड का अनुभव महत्वपूर्ण है. भविष्य में जिन कंपनियों में वे सेवा देंगी उसके पहले ही कार के विभिन्न पहलुओं को समझ कर वे खुद की कार बना चुकी होंगी, जिससे भविष्य में उन्हें तकलीफ नहीं आएगी. इसके अलावा इस आयोजन में नई चुनौतियों पर आधारित अपग्रेडेशन बताया जाता है, जिससे वे भविष्य की कोई भी कार बना सकते हैं.

'बायो-बबल' में बहाल होगी राष्ट्रीय कार रेसिंग

30 लाख रुपए इनाम: बाहा में पार्टिसिपेट कर रही टीमों को बाहा द्वारा 30 लाख रुपए के इनाम दिए जाएंगे. वहीं बाहा द्वारा दिए जाने वाला अवार्ड प्राइड ऑफ इंदौर का दायरा बढ़ाते हुए इस अवार्ड को अब प्राइड ऑफ एमपी कर दिया गया हैं. यह अवार्ड पहले सिर्फ इंदौर के कॉलेजों को ही मिलता था, लेकिन अब यह MP के कॉलेजों को दिया जाएगा.

एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हुए 400 छात्र : बाहा इवेंट 5 अप्रैल को बाहा एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ शुरू हुआ. जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे वर्ष के 650 से ज्यादा छात्र शामिल हुए. बाहा एप्टीट्यूड टेस्ट एक्रोपोलिस कॉलेज (Acropolis College Indore) में अयोजित किया गया था. यह टेस्ट 11 और 12 अप्रैल को होने वाली एचआर-मीट के लिए प्रारंभिक क्वालीफाइंग राउंड था. (Baha India Car Race in Indore)

इंदौर। दुनिया के हर सेक्टर में अपने हुनर का जलवा बिखेरती हुई नारी शक्ति अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बढ़ती चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है. इसके साथ ही वे स्वदेशी सुपर कारें बनाने को भी तैयार हैं. इसकी झलक इंदौर के पीथमपुर में आयोजित बाहा इंडिया कार रेसिंग में देखने को मिली. यहां लड़कियां अपनी सेल्फमेड कारें दौड़ा रही हैं. वहीं इस कार्यक्रम में देश के भविष्य की सुनहरी तकदीर लिखने वाले भावी इंजीनियर्स जुटे हुए हैं. इनके साथ ही यहां पर ऑटोमेटिव इंडस्ट्री के दिग्गज भी मौजूद हैं. बाहा एएसई के 15वें संस्करण के तीसरे दिन कई टीमों ने टेक्निकल इंस्पेक्शन पूरा करने के बाद अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.

81 टीम इस प्रतियोगिता में हैं शामिल: बाहा में तीसरे दिन 81 टीम में से लगभग 30 टीमों ने ब्रेक टेस्ट, एक्सलरेशन टेस्ट और वेट पुलिंग टेस्ट में हिस्सा लिया. वहीं बची हुई टीमें लगातार टेक्निकल इंस्पेक्शन में पास होने की जद्दोजहद करती नजर आई. टीआई के दौरान कुछ टीमें तो ऐसी भी थीं जिन्हें स्पेशल टीम द्वारा 4 से 5 बार व्हीकल में सुधार करने के लिए भेजा गया. यह पहला मौका है जब ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए चैलेंज और भविष्य आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए लड़कियां आगे आईं हैं. इन कारों को तैयार करने के लिए यहां आंध्र प्रदेश और पुणे की गर्ल्स कठोर पैमानों पर टेस्टिंग कर रही हैं. 2 साल के बाद हो रहे इस आयोजन में 80 में से आंध्र प्रदेश और पुणे की 2 टीम ऐसी है जिसमें छात्राएं अपनी अपनी एटीवी कार बनाकर लाई हैं.

बहा इंडिया कार रेस में लड़कियों का गैंग रॉक

इन पैरामीटर पर चेक होती है एटीवी कार: पीथमपुर के जिस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर देश विदेश की कार कंपनियां अपनी कारों की स्पीड टेस्ट करती हैं, वहीं पर भविष्य के नए ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की कारें पांच कठिन दौर से गुजरती हैं. जिसमें सेफ्टी चेक के साथ टेक्निकल इंस्पेक्शन होता है. इसके अलावा ब्रेक टेस्टिंग, एक्सप्लेनेशन, सस्पेंशन, एंडोरेंस समेत अन्य टेस्टिंग होती है. इसके साथ ही इनोवेशन टेस्ट डिजाइन इंस्पेक्शन गो ग्रीन इवेंट और पीयूसी चेकिंग मौके पर ही की जाती है. इसके बाद कार की टेस्टिंग और ड्राइविंग के विभिन्न पैमानों के आधार पर संबंधित टीमों के बीच मार्किंग होती है, जो टीमें विजेता रहती हैं उन्हें इवेंट के आखिरी दिन पुरस्कार दिया जाता है.

पहली बार आंध्रा और पुणे की गर्ल्स टीम: इवेंट में पहली बार आंध्रप्रदेश और पुणे की गर्ल्स टीम (Girls team in BAHA india indore car race) हिस्सा ले रही हैं. आंध्रा की टीम जीवा रेसर (Jiva racer Team) में श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमंस भीमावरम (Sri Vishnu Engineering College for Women Bhimavaram) की 15 मेंबर के साथ दो फैकेल्टी हैं, जिन्होंने इवेंट द्वारा निर्धारित राशि से भी कम में अपनी एटीवी कार तैयार की है. इन्हें इंजन के विभिन्न पैरामीटर के हिसाब से चेक किया गया है. हालाकी इंदौर के बाद अगला आयोजन बेंगलुरु में होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ओर मैकेनिकल मापदंडों के आधार पर नए सिरे से इवेंट आयोजित होगा.

एकेडमिक नॉलेज से ज्यादा जरूरी फील्ड: बाहा इंडिया के इस आयोजन में हिस्सा ले रही छात्राओं का मानना है कि, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एकेडमिक नॉलेज से ज्यादा फील्ड का अनुभव महत्वपूर्ण है. भविष्य में जिन कंपनियों में वे सेवा देंगी उसके पहले ही कार के विभिन्न पहलुओं को समझ कर वे खुद की कार बना चुकी होंगी, जिससे भविष्य में उन्हें तकलीफ नहीं आएगी. इसके अलावा इस आयोजन में नई चुनौतियों पर आधारित अपग्रेडेशन बताया जाता है, जिससे वे भविष्य की कोई भी कार बना सकते हैं.

'बायो-बबल' में बहाल होगी राष्ट्रीय कार रेसिंग

30 लाख रुपए इनाम: बाहा में पार्टिसिपेट कर रही टीमों को बाहा द्वारा 30 लाख रुपए के इनाम दिए जाएंगे. वहीं बाहा द्वारा दिए जाने वाला अवार्ड प्राइड ऑफ इंदौर का दायरा बढ़ाते हुए इस अवार्ड को अब प्राइड ऑफ एमपी कर दिया गया हैं. यह अवार्ड पहले सिर्फ इंदौर के कॉलेजों को ही मिलता था, लेकिन अब यह MP के कॉलेजों को दिया जाएगा.

एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हुए 400 छात्र : बाहा इवेंट 5 अप्रैल को बाहा एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ शुरू हुआ. जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे वर्ष के 650 से ज्यादा छात्र शामिल हुए. बाहा एप्टीट्यूड टेस्ट एक्रोपोलिस कॉलेज (Acropolis College Indore) में अयोजित किया गया था. यह टेस्ट 11 और 12 अप्रैल को होने वाली एचआर-मीट के लिए प्रारंभिक क्वालीफाइंग राउंड था. (Baha India Car Race in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.