इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली. परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाए हैं. महक नामक 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली. मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों कुलदीप नामक युवक से उसकी बातचीत होती थी. दोनों की पारिवारिक रजामंदी के अनुसार शादी भी होने वाली थी, लेकिन कुलदीप किसी अन्य युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था.
महिला मित्र से विवाद के बाद युवक ने खुद को चाकू मारा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
एक युवक से शादी करना चाहती थी : दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी से युवती खफा थी. बीते 3 माह से मृतका महक और युवक में काफी विवाद भी हो रहा था. कई बार दोनों में मारपीट की घटना भी हुई. इसके चलते युवती काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के कथन दर्ज किए हैं. पुलिस जांच अधिकारी अरविंद गुर्जर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों के बयानों के साथ ही युवती के मोबाइल के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है.