इंदौर। बीजेपी ने 24 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, इसमें 22 को बदल दिया गया है. सिर्फ सतना में नरेंद्र त्रिपाठी और नरसिंहपुर में अभिलाष मिश्रा को दोबारा उसी पद पर रखा गया है. वहीं इंदौर के नए अध्यक्ष के रूप में गौरव रणदिवे को चुना गया है, रणदिवे के सहारे बीजेपी शहर में युवाओं को साधना चाहती है.
नगर अध्यक्ष की घोषणा के बाद नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले सांवेर विधानसभा के चुनाव में हम कांग्रेस के झूठ के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयानों को लेकर भी कहा कि वो डर्टी पॉलिटिक्स करते हैं. यह समय डर्टी पॉलिटिक्स करने का नहीं है.
गौरव रणदिवे के मुताबिक जीतू पटवारी अभी भी निचले दर्जे की राजनीति कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता है जनता यह सब देख रही है और समय आने पर उसका जवाब भी देने को मिलेगा.
गौरव रणदिवे के मुताबिक आने वाले सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के झूठ के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय गुट से जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग और आशीर्वाद लेकर चलने वाले हैं और उन सभी के विचार विमर्श से भी यह दायित्व उन्हें दिया गया है.