इंदौर। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश (khajrana Ganesh Mandir) मंदिर परिसर में गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत की गई है. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इसकी शुरुआत की. इंदौर के गणेश भक्तों द्वारा प्रारंभ किए गए जा रहे इस संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) में गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं की मूर्तियां चित्र सहित भजन आरती आदि का संग्रह किया जाएगा.
![ganesh exhibition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13029101_pic2.png)
देश का दूसरा गणेश संग्रहालय
इंदौर के गणेश भक्त श्री निवास कुटुंबले और अन्य की पहल पर गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत खजराना गणेश मंदिर परिसर में की गई. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह संभवत: पूना के बाद देश का दूसरा गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) होगा. उन्होंने कहा कि इसे परिसर में ही भविष्य में बनने वाले यात्री निवास में स्थापित किया जाएगा. फिलहाल इसे परिसर में बने शेड में शुरू किया जा रहा है.
![ganesh exhibition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13029101_pic3.png)
भारी बारिश के बीच खुली जीप में गणेश प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे शिवराज, देखिए वीडियो
यात्री निवास में किया जाएगा स्थापित
![ganesh exhibition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13029101_pic4.png)
उन्होंने बताया कि इंदौर और आसपास के गणेश भक्तों के पास बड़ी संख्या में प्रतिमाओं ,गणेश साहित्य का संग्रह है. इसे अन्य लोग भी देख सकें इसलिए संग्रहालय की शुरुआत की गई है. सांसद ने भी गोबर और मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं इस संग्रहालय(Ganesh Sanghralaya) को समर्पित की.