ETV Bharat / city

Indore के खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय

इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर( khajrana Ganesh Mandir) में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय. संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) में बड़ी संख्या में गणेश जी की दुर्लभ और विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं होंगी. इंदौर के गणेश भक्तों के सहयोग से यह संग्रहालय स्थापित होगा.

khajrana ganesh mandir
खजराना गणेश मंदिर
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:41 PM IST

इंदौर। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश (khajrana Ganesh Mandir) मंदिर परिसर में गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत की गई है. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इसकी शुरुआत की. इंदौर के गणेश भक्तों द्वारा प्रारंभ किए गए जा रहे इस संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) में गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं की मूर्तियां चित्र सहित भजन आरती आदि का संग्रह किया जाएगा.

ganesh exhibition
खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय

देश का दूसरा गणेश संग्रहालय

इंदौर के गणेश भक्त श्री निवास कुटुंबले और अन्य की पहल पर गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत खजराना गणेश मंदिर परिसर में की गई. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह संभवत: पूना के बाद देश का दूसरा गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) होगा. उन्होंने कहा कि इसे परिसर में ही भविष्य में बनने वाले यात्री निवास में स्थापित किया जाएगा. फिलहाल इसे परिसर में बने शेड में शुरू किया जा रहा है.

ganesh exhibition
संग्रहालय में गणेश के विभिन्न रूपों के होंगे दर्शन

भारी बारिश के बीच खुली जीप में गणेश प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे शिवराज, देखिए वीडियो

यात्री निवास में किया जाएगा स्थापित

ganesh exhibition
जनता के सहयोग से बनेगा संग्रहालय

उन्होंने बताया कि इंदौर और आसपास के गणेश भक्तों के पास बड़ी संख्या में प्रतिमाओं ,गणेश साहित्य का संग्रह है. इसे अन्य लोग भी देख सकें इसलिए संग्रहालय की शुरुआत की गई है. सांसद ने भी गोबर और मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं इस संग्रहालय(Ganesh Sanghralaya) को समर्पित की.

इंदौर। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश (khajrana Ganesh Mandir) मंदिर परिसर में गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत की गई है. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इसकी शुरुआत की. इंदौर के गणेश भक्तों द्वारा प्रारंभ किए गए जा रहे इस संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) में गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं की मूर्तियां चित्र सहित भजन आरती आदि का संग्रह किया जाएगा.

ganesh exhibition
खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय

देश का दूसरा गणेश संग्रहालय

इंदौर के गणेश भक्त श्री निवास कुटुंबले और अन्य की पहल पर गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) की शुरुआत खजराना गणेश मंदिर परिसर में की गई. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह संभवत: पूना के बाद देश का दूसरा गणेश संग्रहालय (Ganesh Sanghralaya) होगा. उन्होंने कहा कि इसे परिसर में ही भविष्य में बनने वाले यात्री निवास में स्थापित किया जाएगा. फिलहाल इसे परिसर में बने शेड में शुरू किया जा रहा है.

ganesh exhibition
संग्रहालय में गणेश के विभिन्न रूपों के होंगे दर्शन

भारी बारिश के बीच खुली जीप में गणेश प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे शिवराज, देखिए वीडियो

यात्री निवास में किया जाएगा स्थापित

ganesh exhibition
जनता के सहयोग से बनेगा संग्रहालय

उन्होंने बताया कि इंदौर और आसपास के गणेश भक्तों के पास बड़ी संख्या में प्रतिमाओं ,गणेश साहित्य का संग्रह है. इसे अन्य लोग भी देख सकें इसलिए संग्रहालय की शुरुआत की गई है. सांसद ने भी गोबर और मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं इस संग्रहालय(Ganesh Sanghralaya) को समर्पित की.

Last Updated : Sep 10, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.