इंदौर। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक युवती से एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती की और फिर लाखों रुपए ऐंठ कर फरार हो गया(Fraud Against Woman). पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कीै. पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पैसे ऐंठ फरार आरोपी: एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दोस्ती पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी (Friendship on social media then fraud). युवक ने अपने आप को दिल्ली का बड़ा उद्योगपति और खुद का नाम तुषार बताया. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी दौरान तुषार ने युवती को फोन कर डेढ़ लाख रुपए उधार मांगे, और जल्द लौटाने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि वो किसी वजह से कुछ परेशानी में फंस गया है, और इसी के चलते उसे डेढ़ लाख रुपए की सख्त जरूरत है.
पुलिस थाने में युवक की युवती ने की शिकायत: युवती, युवक के जाल में बुरी तरीके से फंस चुकी थी. युवती ने शादी तक के सपने देख लिए थे. प्यार की वजह से युवती ने युवक को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए पेटीएम के माध्यम से दे दिए. इसके बाद कुछ दिनों तक युवक युवती से बात करता रहा, लेकिन इसी दौरान युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. इसके बाद जब युवती को यह एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस को की.
Crime Against Woman : सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक किया रेप
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: एमआईजी पुलिस ने इस पूरे मामले में युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक तुषार की तलाश शुरू की. आरोपी युवक कि जब सोशल मीडिया लोकेशन की जानकारी निकाली गई तो ये जानकारी लगी कि वो राजस्थान के जयपुर में है. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जयपुर गई, लेकिन आरोपी तबतक जयपुर से दिल्ली पहुंच चुका था. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में पुलिस खुलासा करेगी.