इंदौर। राजस्थान में गोली कांड की घटनाओं को अंजाम देने के बाद इंदौर में फरारी काटने वाले दो बदमाशों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. मामले की जानकारी राजस्थान पुलिस को भी दी गई है, राजस्थान पुलिस इंदौर आकर दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी. राजस्थान के बूंदी इलाके में एक ढ़ाबे वाले पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, दोनों बदमाश राजस्थान से भागकर इंदौर में फरारी काट रहे थे. बदमाशों ने 5 दिन पहले ही वारदात को अंजाम दिया था.
बदमाशों ने ढ़ाबे पर की फायरिंग: इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, पकड़े गए बदमाशों के नाम कमल सुमन व मुकुल सिंह हैं, जोकि कोटा का रहने वाले हैं. 5 दिन पहले पाटन इलाके में एक हाईवे पर स्थित ढाबे पर दोनों बदमाश खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान विवाद उन्होंने फायरिंग कर दी, गोली चलाने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. मामले में पाटन पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया, दोनों आरोपियों के बारे में इंदौर पुलिस को जानकारी लगी तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: दोनों आरोपी इंदौर में अपने एक रिश्तेदार के यहां पर छुपे हुए थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि, दोनों आरोपियों के रिश्तेदार राजस्थान पुलिस में पदस्थ थे, जिसके कारण वह आसानी से इंदौर में छुपकर फरारी काट रहे थे. लेकिन राजस्थान पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी और इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें राजस्थान पुलिस के सुपुर्द करेगी।