इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसके बाद बीजेपी नेता गुस्साए हुए थे. इस पूरे मामले में देर रात बीजेपी नेताओं ने डीआईजी से शिकायत की थी और शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
बता दें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार दोपहर में अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो ट्वीट की थी और फोटो के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रश्नचिन्ह खड़े किए थे.
जब ये फोटो बीजेपी नेताओं के पास पहुंचा तो देर रात बीजेपी नेता फोटो से छेड़छाड़ के मामले में डीआईजी को शिकायत करने पहुंचे. वहीं बीजेपी नेताओं ने पूर्व मंत्री पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं.
बीजेपी नेताओं ने डीआईजी को सोशल मीडिया पर वायरल की गई फोटो की प्रति भी दी थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. उस पूरे ही मामले में डीआईजी ने जांच कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए थे. वहीं डीआईजी से मिले निर्देशों के बाद छत्रीपुरा पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.