इंदौर। सड़क दुर्घटनाएं हर किसी के लिए चिंता का कारण हैं, सरकार और प्रशासन भी इसको लेकर परेशान रहता है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में इन दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के एडीजी जी जनार्दन ने बताया है कि सुगम यातायात के लिये सड़कों को सुरक्षित बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सड़क सुरक्षा से संबंधित नोडल एजेंसियों के अधिकारियों को मेनिट से समन्वय कर पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
दुर्घटनाओं में कमी लाना मकसद: एडीजी जनार्दन ने बताया कि मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (मेनिट) से समन्वय कर नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसकी शुरुआत निदेशक मेनिट डॉ. एन.एस. रघुवंशी और एडीजी विजय कटारिया की उपस्थिति में हुई. प्रो. विनय मोहन दास और प्रो. योगेश गर्ग ने नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये मेनिट के प्रो. राहुल तिवारी ने प्रशिक्षण कोर्स डिजाइन किया है.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO : उज्जैन में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पलटी, ड्राइवर की मौत